इस्लामाबाद:
पाकिस्तान की सरकार भ्रष्टाचार के मामलों में प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ तथा 16 अन्य की गिरफ्तारी के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर समीक्षा याचिका दायर करने की योजना बना रही है।
महान्यायवादी इरफान कादरी समीक्षा याचिका दायर करने वाले हैं। इस पर तीखी बहस होने की उम्मीद है।
समीक्षा याचिका हालांकि न्यायालय में दाखिल करने का निर्णय लिया गया है, लेकिन यह फैसला नहीं लिया गया है कि याचिका पाकिस्तान सरकार या राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की ओर से दाखिल की जाएगी।
इस बीच, सरकार ने प्रधानमंत्री के खिलाफ गिरफ्तारी आदेश से सम्बंधित कोई भी सूचना होने से इंकार किया। सूचना मंत्री कमर जमान कायरा ने एक निजी टेलीविजन चैनल से कहा, "अब तक हमें सर्वोच्च न्यायालय से कुछ भी लिखित प्राप्त नहीं हुआ है। सरकार, कानून मंत्रालय तथा प्रधानमंत्री को सर्वोच्च न्यायालय से कोई आदेश नहीं मिला है।"
महान्यायवादी इरफान कादरी समीक्षा याचिका दायर करने वाले हैं। इस पर तीखी बहस होने की उम्मीद है।
समीक्षा याचिका हालांकि न्यायालय में दाखिल करने का निर्णय लिया गया है, लेकिन यह फैसला नहीं लिया गया है कि याचिका पाकिस्तान सरकार या राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की ओर से दाखिल की जाएगी।
इस बीच, सरकार ने प्रधानमंत्री के खिलाफ गिरफ्तारी आदेश से सम्बंधित कोई भी सूचना होने से इंकार किया। सूचना मंत्री कमर जमान कायरा ने एक निजी टेलीविजन चैनल से कहा, "अब तक हमें सर्वोच्च न्यायालय से कुछ भी लिखित प्राप्त नहीं हुआ है। सरकार, कानून मंत्रालय तथा प्रधानमंत्री को सर्वोच्च न्यायालय से कोई आदेश नहीं मिला है।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री राज अशरफ, भ्रष्टाचार, गिरफ्तारी के आदेश, Pakistan Supreme Court, PM Raja Pervez Asraf, Corruption, Arrest Order