विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2014

गाजा पर इस्राइली विमानों की बमबारी जारी, मृतकों की संख्या 105 हुई

गाजा / यरुशलम:

इस्राइल ने चौथे दिन भी गाजा पट्टी में बम बरसाए, जिसमें 13 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। बीते चार दिनों के दौरान मरने वालों की संख्या 105 हो गई है।

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस्राइली हवाई हमलों में 13 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। हमलों में 500 से अधिक लोग घायल हुए हैं। रफाह में इस्राइली वायुसेना ने एक पारिवारिक घर को निशाना बनाया, जिसमें पांच फिलिस्तीनियों  की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए।

फिलिस्तीनी मीडिया के अनुसार 300 से अधिक मकान या तो पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं या बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। करीब दो हजार गाजा निवासी बेघर हो गए हैं।

इस्राइली सेना ने बताया कि लेबनान से दागा गया एक रॉकेट इस्राइल की उत्तरी सीमा के नजदीक एक गैस स्टेशन पर गिरा। लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वहां से दो रॉकेट दागे गए। इन हमलों की अभी किसी ने जिम्मेदारी कबूल नहीं की है। इस्राइल ने इन रॉकेट हमलों पर अपने तोपखाने से गोले दागे।

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फोन किया, ताकि मौजूदा संकट को खत्म किया जा सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गाजा, इस्राइल, इजरायल, फिलिस्तीन, Gaza, Israel, Palestine
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com