विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2014

शांति के लिए वैश्विक कोशिशों के बावजूद इस्राइल की गाजा पर बमबारी, मृतक संख्या 620 हुई

शांति के लिए वैश्विक कोशिशों के बावजूद इस्राइल की गाजा पर बमबारी, मृतक संख्या 620 हुई
चित्र सौजन्य : रायटर
गाजा:

इस्राइल ने हमास शासित गाजा में आज कई मस्जिदों, एक अस्पताल और एक स्टेडियम पर बमबारी की जबकि 15 दिन से चल रहे संघर्ष को खत्म कराने के लिए संघर्षविराम को लेकर अंतरराष्ट्रीय कोशिशें तेज हो गई हैं। इस संघर्ष में मारे गए फिलस्तीनियों की संख्या बढ़कर 620 हो गई है जबकि 29 इस्राइली भी मारे गए हैं।

मारे जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ने के बीच अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र ने दोनों पक्षों से बैर खत्म करने को कहा है, जिसने बच्चों सहित नागरिकों की जान ली है।

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी और संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून संघर्ष विराम कराने के प्रयासों के तहत मिस्र में हैं।

इस्राइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने पिछले 24 घंटों में गाजा पट्टी में करीब 190 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है।

हालांकि, इस्राइली न्याय मंत्री त्जीपी लिवनी ने आईडीएफ के अपना अभियान खत्म करने तक किसी संघर्ष विराम की संभावना से इनकार किया है। इस अभियान का लक्ष्य सीमा पार हमलों के लिए चरमपंथियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सुरंगों को नष्ट करना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गाजा, गाजा पर इस्राइली हमला, इस्राइल-फिलस्तीन, हमास, Gaza, Israel Attack On Gaza, Palestine, Hamas
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com