विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2014

गाजा में भीषण संघर्ष, मरने वालों की संख्या 572 हुई

गाजा में भीषण संघर्ष, मरने वालों की संख्या 572 हुई
चित्र सौजन्य : रायटर
यरूशलम:

इस्राइल ने गाजा पर भीषण बमबारी की और हमास द्वारा की जा रही घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। इस्राइली सैनिकों और हमास के बीच पिछले 14 दिनों से जारी भीषण संघर्ष ने फिलस्तीनी पक्ष के 572 लोगों और इस्राइल के 27 लोगों की जान ली है। दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने ‘तुरंत संघर्षविराम’ लागू करने का आह्वान किया है।

हाल के वर्षों में गाजा पर इस्राइल के सबसे भीषण और जानलेवा हमलों के एक दिन बाद दक्षिण इस्राइल में घुसपैठ का प्रयास कर रहे हमास के 10 आतंकवादियों को मार गिराया गया। हाल के इस्राइली हमले में करीब 150 लोग मारे गए थे।

सेना ने कहा कि हमास के दो समूहों ने उत्तरी गाजा से सुरंगों के जरिये हमला करने का प्रयास किया, लेकिन इस्राइल रक्षा बलों ने इसकी पहचान कर ली और उन्हें रोकने के लिए विमान भेजा गया। सेना ने कहा कि पहले समूह पर हवाई हमला किया गया और इसमें दस सदस्य मारे गए।

दूसरे समूह ने गाजा के उत्तरपूर्वी क्षेत्र निराम किबुज में जाने का प्रयास किया जहां उनकी सैनिकों के साथ भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें उन्होंने टैंक रोधी हथियारों का भी प्रयोग किया। सेना ने ज्यादा जानकारी दिये बगैर सिर्फ इतना कहा कि कई सैनिक घायल हुए हैं।

फिलस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि ताजा घटना में गाजा के एक मकान पर हुए इस्राइली हमले में चार बच्चों सहित आठ लोग मारे गए हैं।

मध्य गाजा के देर अल-बला स्थित एक अस्पताल पर टैंक से गोलाबारी में पांच लोगों के मारे जाने के बाद यह हमला हुआ है।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि खान यूनिस शहर के पास इस्राइली हवाई हमले के बाद मलबे में से कम से कम 20 शवों और दो जिंदा लोगों को निकाला गया। उन्होंने कहा कि 3,100 से ज्यादा फिलस्तीनी अब तक जख्मी हुए हैं। ‘ऑपरेशन प्रोटेक्टिव एज’ के 8 जुलाई को शुरू होने के बाद से अब तक 25 इस्राइलियों सैनिकों सहित 27 इस्राइलियों की मौत हो चुकी है ।

इस बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने देर रात मृतकों की बढ़ती संख्या पर ‘‘गंभीर चिंता’’ जताते हुए गाजा पट्टी पर तुरंत युद्ध विराम करने का आह्वान किया।

हजारों लोगों को बेघर करने वाले इस संघर्ष को खत्म करने के लिए संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने फिलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से कतर में मुलाकात की।

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने 18 सैनिकों सहित 20 लोगों की मौत के बावजूद हमास शासित गाजा पट्टी पर हमले जारी रखने का संकल्प लिया है।

गाजा में पिछले दो साल से दर्जी का काम कर रहे चार भारतीयों को पश्चिम तट के रामल्ला स्थित भारत के प्रतिनिधि कार्यालय की सहायता से सुरक्षित बचा लिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गाजा, गाजा पर इस्राइली हमला, इस्राइल-फिलस्तीन, हमास, Gaza, Israel Attack On Gaza, Palestine, Hamas