विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2017

फ्रांस के फ्रांकोइस गाबार्ट ने दुनिया की सैर पर नौका से अकेले निकलने का रिकॉर्ड तोड़ा

पहला रिकॉर्ड वर्ष 2004 में बना था. इसे हासिल किया था फ्रांस के ही फ्रांसिस जोयोन ने. उन्होंने यह अभियान 72 दिन तथा 22 घंटे में पूरा किया था.

फ्रांस के फ्रांकोइस गाबार्ट ने दुनिया की सैर पर नौका से अकेले निकलने का रिकॉर्ड तोड़ा
फ्रांस के फ्रांकोइस गाबार्ट ने दुनिया की सैर पर नौका से अकेले निकलने का रिकॉर्ड तोड़ा (फाइल फोटो)
ब्रेस्ट (फ्रांस): दुनिया की सैर पर नौका से अकेले निकले फ्रांस के फ्रांकोइस गाबार्ट ने इस किस्म के अभियान का विश्व रिकॉर्ड आज तोड़ दिया. उन्होंने यह सैर 42 दिन, 16 घंटे, 40 मिनट और 35 सेकेंड में पूरी की. फ्रांस के उत्तरपश्चिम में उशांत द्वीप और इंग्लैंड के दक्षिण पश्चिम में लिजार्ड प्वांइंट के बीच आभासी समापन रेखा 34 वर्षीय गाबार्ट ने पार कर ली. इस तरह उन्होंने फ्रांस के ही थॉमस कोविले के रिकॉर्ड को छह दिन तथा दस घंटे के अंतर से तोड़ दिया.

घूमने फिरने के हैं शौकीन, तो इन 10 तरह के ट्रैवलर में से कौन से हैं आप?​

वर्ल्ड सेलिंग स्पीड काउंसिल के पर्यवेक्षक ने दौड़ के समय की घोषणा की लेकिन इसकी अंतिम पुष्टि से पहले नौका के ब्लैक बॉक्स तथा जीपीएस डेटा की जांच की जाएगी. अकेले नौकायान करते हुए दुनिया की सैर पूरी करने वाले गाबार्ट इस अभियान को पूरा करने वाले चौथे व्यक्ति हैं.

VIDEO- दुनिया की 'परिक्रमा करने निकली 6 महिला नेवी अफसर


पहला रिकॉर्ड वर्ष 2004 में बना था. इसे हासिल किया था फ्रांस के ही फ्रांसिस जोयोन ने. उन्होंने यह अभियान 72 दिन तथा 22 घंटे में पूरा किया था.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com