विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2014

कतर में हुए विस्फोट में 5 भारतीयों सहित 11 की मौत

दोहा:

कतर की राजधानी दोहा में एक तुर्की रेस्तरां में हुए भीषण विस्फोट में मारे गए 11 विदेशियों में 5 भारतीय शामिल हैं। यह विस्फोट दोहा में बृहस्पतिवार को एक मॉल में तुर्की के रेस्तरां में हुआ। मॉल एक पेट्रोल स्टेशन के समीप है। विस्फोट में 11 लोग मारे गए, जिनमें 5 भारतीय थे। घटना में 35 लोग घायल भी हुए। कतर सरकार ने विस्फोट की जांच के आदेश दिए हैं।

'द पेनिनसुला' की खबर में कहा गया है कि मारे गए भारतीयों की पहचान रियाज किझाकेमानोलिल, अब्दुल सलीम पलांगड़, जकरिया पाडिंजारे अनाकांडी, वेंकटेश और शेख बाबू के तौर पर हुई है। विस्फोट में चार नेपाली नागरिक और फिलिपीन के दो लोग भी मारे गए।

भारतीय राजदूत संजीव अरोरा ने बताया कि दोहा स्थित भारतीय दूतावास पीड़ितों के परिवारों से संपर्क बनाए हुए है, ताकि मृतकों के शव उनके गृह स्थल भेजे जा सकें।

वहीं 'गल्फ टाइम्स' की खबर में कहा गया है कि 10 घायलों का इलाज अब भी चल रहा है। इनमें 8 वयस्क और 2 बच्चे हैं। इन घायलों में तीन नेपाली, तीन पाकिस्तानी, दो फिलिपीनी, एक नागरिक मिस्र का और एक भारतीय शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दोहा, कतर, भारतीयों की मौत, भारतीय दूतावास, Doha, Indian Embassy, Indians Killed, Qatar