विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2015

फेसबुक हर सप्ताह रोकता है 10 लाख आतंकी संदेश

फेसबुक हर सप्ताह रोकता है 10 लाख आतंकी संदेश
प्रतीकात्मक चित्र
संयुक्त राष्ट्र: फेसबुक हर सप्ताह आतंकवाद या कट्टरपंथी विचारधारा का प्रचार करने वाले करीब 10 लाख संदेशों पर प्रतिबंध लगाता है। संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद रोधी समिति के कार्यकारी निदेशक जीन पॉल लाबोर्डे ने यह बात कही। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, लाबोर्डे ने कहा, "हमें आतंकवादी संगठनों के बराबर या उनसे भी तेज तरीके से सोशल नेटवर्क के बारे में सीखना होगा।"

नागरिकों की रक्षा करने और ऑनलाइन निजता बनाए रखने के बीच संतुलन बनाने के विषय के बारे में संबोधित करने के दौरान लाबोर्डे ने यह बात कही। उनके अनुसार, ऐसा करना कानून प्रवर्तन, नागरिक समाज और निजी कंपनियों के लिए 'एक बड़ी चुनौती' है। लाबोर्डे ने कहा, "हमें स्वतंत्रता और ऑनलाइन गोपनीयता के बीच संतुलन खोजना होगा, लेकिन इसके साथ विश्व के लोगों की रक्षा करना भी बहुत जरूरी है।"

उन्होंने कहा कि सोशल नेटवर्क पर इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकवादी संगठनों को हराने की जरूरत है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सामाजिक संगठन, संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों और फेसबुक, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और ट्विटर जैसे ऑनलाइन संदेशों को साझा करने वाले सोशल नेटवर्को के बीच संबंध और संपर्क स्थापित करने की जरूरत है।

लाबोर्डे ने कहा कि यूट्यूब ने पिछले दो सालों में आतंकवाद का प्रचार करने वाले करीब 1.4 करोड़ वीडियो को रद्द किया है। उन्होंने कहा कि निजी कंपनियां बुरी साबित नहीं होना चाहती हैं और इसीलिए काफी मदद कर रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com