प्रतीकात्मक तस्वीर
लंदन:
ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में बने रहने या बाहर जाने को लेकर जनमत संग्रह में भारी तादाद में मतदान हुआ। इस ऐतिहासिक जनमत संग्रह के चलते ब्रिटेन का भविष्य एक अहम मोड़ पर खड़ा है। इस ऐतिहासिक जनमत संग्रह से यह फैसला होगा कि ब्रिटेन 28 देशों के संगठन में रहेगा या इससे अलग हो जाएगा।
यूरोपीय संघ में बने रहने और इससे बाहर निकलने के समर्थन में चले दोनों तरह के अभियानों ने बड़ी संख्या में लोगों को लुभाया और करीब 4.6 करोड़ लोग इस प्रकिया में शामिल हुए, जिनमें 12 लाख भारतीय मूल के ब्रिटेन के नागरिक हैं। प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने यूरोपीय संघ में बने रहने की अपील की और ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने (ब्रेक्जिट) से जुड़े अभियान के झूठ को खारिज किया।
प्रधानमंत्री ने अपनी पत्नी सामंता के साथ वेस्टमिंस्टर के एक मतदान केंद्र में मत दिया जो उनके डाउनिंग स्ट्रीट कार्यालय से कुछ ही गज की दूरी पर है जहां से वह इसके नतीजे पर नजर रखेंगे।
कैमरन ने बुधवार को बरमिंघम में समर्थकों से कहा, 'तथ्य यह है कि यदि हम बाहर निकलते हैं तो हमारी अर्थव्यवस्था कमजोर होगी, जबकि यदि बने रहते हैं तो यह मजबूत होगी।' (इनपुट भाषा से भी)
यूरोपीय संघ में बने रहने और इससे बाहर निकलने के समर्थन में चले दोनों तरह के अभियानों ने बड़ी संख्या में लोगों को लुभाया और करीब 4.6 करोड़ लोग इस प्रकिया में शामिल हुए, जिनमें 12 लाख भारतीय मूल के ब्रिटेन के नागरिक हैं। प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने यूरोपीय संघ में बने रहने की अपील की और ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने (ब्रेक्जिट) से जुड़े अभियान के झूठ को खारिज किया।
प्रधानमंत्री ने अपनी पत्नी सामंता के साथ वेस्टमिंस्टर के एक मतदान केंद्र में मत दिया जो उनके डाउनिंग स्ट्रीट कार्यालय से कुछ ही गज की दूरी पर है जहां से वह इसके नतीजे पर नजर रखेंगे।
कैमरन ने बुधवार को बरमिंघम में समर्थकों से कहा, 'तथ्य यह है कि यदि हम बाहर निकलते हैं तो हमारी अर्थव्यवस्था कमजोर होगी, जबकि यदि बने रहते हैं तो यह मजबूत होगी।' (इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ब्रिटेन जनमत संग्रह, ब्रीक्जिट, यूरोपीय संघ, Britain Referendum, Britain And Brexit, Brexit, European Union