विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2015

मालदीव में तत्काल प्रभाव से हटाया गया आपातकाल

मालदीव में तत्काल प्रभाव से हटाया गया आपातकाल
मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन (फाइल फोटो)
माले: मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने मंगलवार को तत्काल प्रभाव से आपातकाल की स्थिति समाप्त कर दी। एक सप्ताह पहले राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बताते हुए और सुरक्षा बलों को व्यापक अधिकार देते हुए आपातकाल लागू किया गया था और आवाजाही तथा एक जगह एकत्रित होने की आजादी के अधिकार पर रोक लगा दी गई थी।

विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि चार नवंबर 2015 से 30 दिन के लिए आपातकाल की घोषणा की गई थी। अब इसे तत्काल प्रभाव से 10 नवंबर को समाप्त किया जाता है। बयान के अनुसार देश में सुरक्षा बलों की कार्रवाई के बाद सुरक्षा संबंधी हालात सुधर गए हैं।

इसमें यह भी कहा गया कि राष्ट्रपति ने आपातकाल हटाने के लिए मित्र देशों की सरकारों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के आग्रहों पर भी विचार किया। अमेरिका, राष्ट्रमंडल देशों और श्रीलंका ने मालदीव से आपातकाल हटाने का आग्रह किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मालदीव, आपातकाल, अब्दुल्ला यामीन, Maldives, Emergency, Abdullah Yamin
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com