टेस्ला के सीईओ (Tesla CEO) और ट्विटर (Twitter) के नए मालिक बनने जा रहे इलॉन मस्क (Elon Musk) ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) पर सख़्त टिप्पणी की है. इलॉन मस्क ने सोमवार को कहा, जो बाइडेन को अमेरिका का राष्ट्रपति इसलिए चुना गया, "क्योंकि सभी कम नाटक चाहते थे" और यह उनकी भूल है कि उन्हें "देश के सुधार" के लिए चुना गया.
Biden's mistake is that he thinks he was elected to transform the country, but actually everyone just wanted less drama
— Elon Musk (@elonmusk) May 12, 2022
इलॉन मस्क ने ट्वीट किया, "यह बाइडेन की गलतफहमी है कि वो सोचते हैं कि उन्हें देश के परिवर्तन के लिए चुना गया, उन्हें इसलिए चुना गया क्योंकि हर कोई कम ड्रामा चाहता था." यह टिप्पणी उस समय आई है जब इलॉन मस्क $44 बिलियन डॉलर की डील में ट्विटर का टेकओवर करने वाले हैं. इलॉन मस्क यह भी कह चुके हैं कि वो ट्विटर से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर लगाया बैन हटा लेंगे जो बाइडेन से राष्ट्रपति पद की रेस में हार गए थे.
Even though I think a less divisive candidate would be better in 2024, I still think Trump should be restored to Twitter
— Elon Musk (@elonmusk) May 12, 2022
इलॉन मस्क ने यह भी ट्वीट किया कि एक 2024 के लिए कम बांटनेवाला कैंडिडेट बेहतर रहेगा." उन्हें लगता है कि ट्रंप को ट्विटर पर दोबारा आना चाहिए.डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट पिछले साल अमेरिकी संसद पर हुए दंगों के बाद स्थाई रूप से सस्पेंड कर दिया गया था. ट्विटर ने कहा था कि "ट्रंप के अकाउंट के कारण फिर हिंसा होने का खतरा है."
Musk says @jack agrees with him that there shouldn't be permanent bans on individual Twitter users.
— Dan Primack (@danprimack) May 10, 2022
Reminder that Dorsey was CEO when such bans were implemented.
इलॉन मस्क ने कहा कि धुर दक्षिणपंथी लोगों में इस फैसले के कारण उनके विचारों को बढ़ावा मिला और "डोनाल्ड ट्रंप पर बैन नैतिक तौर पर गलत था और यह एक साफ बेवकूफी थी."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं