बीजिंग:
चीन के हुनान प्रांत में गुरुवार को एक छोटी स्कूली वैन एक तालाब में गिर गई। बचावकर्ताओं ने शुक्रवार को बताया कि दुर्घटना में आठ बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, घटना गुरुवार की शाम हुनान की राजधानी चांग्शा के पास एक गांव में हुई। वैन बच्चों को चांग्शा से सटे सियांगटन शहर स्थित बालवाड़ी से उनके घर छोड़ने जा रही थी।
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के समय वैन में एक चालक, आठ बच्चे, और दो शिक्षक सवार थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं