दुबई (Dubai) में दशहरे ( Dussehra) के मौके पर एक बेहद भव्य और बड़े हिंदू मंदिर (Hindu Temple) का उद्घाटन हुआ है. यह मंदिर भारतीय और अरबी स्थापत्य कला के मिश्रण से बनाया गया है. यह मंदिर दुबई के जाबेल अली (Jebel Ali Village) इलाके में है. इसकी इमारत सहनशीलता, शांति और भाईचारे का मज़बूत संदेश देती है. दुबई का 'आराधना गांव'('worship village') कहे जाने वाले इलाके में बने इस मंदिर ने पूरे संयुक्त अरब अमीरात के श्रद्धालुओं के लिए आज द्वार खोल दिये हैं.
On the eve of #Dussehra the grand new Hindu temple in #Dubai is set to get its grand opening today, fulfilling a decades-long Indian dream!#JaiShreeRam 🚩🙏 pic.twitter.com/i9NKBXE3iH
— P!YU$H S (@SpeaksKshatriya) October 4, 2022
दुबई के सहनशीलता और सहअस्तित्व मंत्री शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान और राजदूत संजयसुधीर ने एक साथ इस मंदिर का उद्घाटन किया.
Here is a timelapse of Hindu temple that will be inaugrated in Dubai later today. pic.twitter.com/7PlnhzYVfa
— Sidhant Sibal (@sidhant) October 4, 2022
इस अवसर पर दुबई में भारत के राजदूत संयज सुधीर ने 3.5 मिलियन भारतीय मूल के लोगों की ओर से यूएई सरकार का आभार जताया.
Shiekh Nahyan bin Mubarak Al Nahyan, Minister of Tolerance & Coexistence & Amb @sunjaysudhir inaugurated the new Hindu Temple in Dubai. On the occasion, Ambassador thanked the UAE Government for their support to the 3.5 million strong Indian diaspora in the UAE. @uaetolerance pic.twitter.com/A3SmaaiLDT
— India in UAE (@IndembAbuDhabi) October 4, 2022
आधारना गांव जाबेल अली में अब 9 धार्मिक स्थल हैं. इसमें 7 चर्च हैं, गुरु नानक का दरबार सिख गुरुद्वारा है और नया हिंदू मंदिर है. इस मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर शेख नाहयान, राजदूत सुधीर, कम्युनिटी डेवलपमेंट अथॉरिटी के लिए सोशल रेगुलेट्री और लाइसेंसिंग एजेंसी के सीईओ, डॉ ओमर अल मुथन्ना और दुबई के हिंदू मंदिर के ट्रस्टी राजू श्रॉफ मौजूद रहे.
कम्युनिटी डेवलपमेंट अथॉरिटी के डायरेक्टर जनरल अहमद अब्दुल करीम जुल्फार भी इस अवसर पर मौजूद थे. मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर कई दूतावासों के प्रमुख, कई धर्मों के धार्मिक नेता, व्यापारी और भारतीय समुदाय के सदस्यों समेत 200 से अधिक विशिष्ट लोग शामिल हुए.
भारतीय राजदूत सुधीर ने बताया कि दुबई में हिंदू मंदिर खुलना भारतीय समुदाय के लिए अच्छी खबर है. यह उस गुरुद्वारे के पास है जिसे 2012 में खोला गया था.उन्होंने कहा, "हम दुबई सरकार की दरियादिली के लिए धन्यवाद देते हैं जिन्होंने मंदिर के लिए यह ज़मीन दी और इसके निर्माण में भी सहयोग दिया."
दुबई में 70,000 स्वायर फुट के मंदिर के निर्माण की घोषणा 2020 में की गई थी, लेकिन फिर कोविड महामारी ने आ घेरा. दुबई के मंदिर में हाथ से बारीक कारीगरी की गई है. यहां कीमती पत्थर के खंबे लगाए गए हैं. यह भारतीय और अरबी स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना है.
उद्घाटन समारोह से अलग मंदिर के ट्रस्टी श्रॉफ ने खलीज टाइम्स से कहा, यह मंदिर दुबई में केवल हिंदुओं का सपना पूरा नहीं करता है, बल्कि यह यूएई में रहने वाले सभी भारतीयों का सपना था. यह मंदिर हमारी उस परिकल्पना का प्रतिनिधित्व करता है कि हम कैसे संस्कृतियों को करीब लाते हैं." उन्होंने बताया कि दुबई सरकार के सहयोग के कारण कोविड के बावजूद इस मंदिर के निर्माण की टाइमलाइन में देरी नहीं हुई. यह दुबई सरकार की करुणा का प्रतीक है. इस मंदिर में आने के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. श्रद्धालु यहां आने से पहले ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं. इस साल के अंत तक यहां बड़े कम्युनिटी सेंटर भी होंगे जहां हिंदू रीती-रिवाज़, प्रार्थनाएं और शादियां की जा सकेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं