विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2018

दुबई फिर से दुनिया का सबसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा

हवाईअड्डा ने आज जारी एक बयान में इस आंकड़े की जानकारी दी.

दुबई फिर से दुनिया का सबसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा
दुबई एयरपोर्ट (फाइल फोटो)
दुबई: दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे ने कहा है कि वर्ष 2017 में करीब 8.82 करोड़ यात्रियों के आवागमन के साथ उसने अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिये दुनिया के सबसे व्यस्त हवाईअड्डा का अपना पहला स्थान बरकरार रखा है. हवाईअड्डा ने आज जारी एक बयान में इस आंकड़े की जानकारी दी.

वर्ष 2016 में हवाईअड्डे पर 8.36 करोड़ यात्रियों ने आवागमन किया था. दुबई हवाईअड्डा के सीईओ पॉल ग्रिफिथ्स ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वर्ष 2018 में यात्रियों के आवागमन का यह आंकड़ा 9.03 करोड़ को छू सकता है.

दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा सबसे पहले वर्ष 2014 में लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डा को पीछे छोड़कर अंतरराष्ट्रीय यातायात के मामले में दुनिया का सबसे व्यस्त हवाईअड्डा बना था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: