विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2024

अमेरिका को मरहम की जरूरत..., जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कही ये 10 बड़ी बातें

ट्रंप ने कहा कि हम सब मिलकर अमेरिका को फिर महान बनाएंगे. नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया और पेंसलवेनिया हमने जीता, हम अलास्का में भी जीत रहे हैं. हम 315 के पार जाएंगे.

जीत के बाद जनता के बीच डोनाल्ड ट्रंप.

  1. ट्रंप ने कहा कि मैं हर नागरिक और उसके परिवार के लिए और उसके भविष्य के लिए लड़ूंगा. हर एक दिन मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ूंगा.
  2. ट्रंप ने कहा कि मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक हम वह मज़बूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते जिसके हमारे बच्चे और आप हकदार हैं. यह वास्तव में अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा.
  3. डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि यह एक ऐसी राजनीतिक जीत है जो हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखी. ट्रंप ने कहा कि मैं अमेरिकी लोगों को 47वें राष्ट्रपति और 45वें राष्ट्रपति चुने जाने के असाधारण सम्मान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.
  4. उन्होंने कहा कि भगवान ने मेरी जिंदगी किसी खास काम के लिए बख्श दी है. ट्रंप ने अवैध इमीग्रेशन के पर जनता से कहा कि हम अपनी सीमाओं के मुद्दों का हल करेंगे.
  5. डोनाल्ड ट्रंप ने जनता से कहा - मैं आपके और आपके बच्चों के लिए काम करता रहूंगा. उन्होंने कहा कि यह अमेरिका का स्वर्णकाल है. 
  6. ट्रंप ने कहा कि हम सब मिलकर अमेरिका को फिर महान बनाएंगे. नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया और पेंसलवेनिया हमने जीता, हम अलास्का में भी जीत रहे हैं. हम 315 के पार जाएंगे.
  7. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को मरहम की जरूरत है. इस कमरे में आपके प्यार को महसूस कर रहा हूं. मैं आपको बहुत खुशी और गर्व के पल दूंगा.
  8. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने हमें ऐतिहासिक और पावरफुल बहुमत दिया है. हम सिनेट पर छा गए हैं.
  9. ट्रंप में अपनी विक्ट्री स्पीच के दौरान अपने परिवार का जिक्र भी किया. उन्होंने अपनी पत्नी का भी जिक्र किया. उन्होंने इस जीत में अपने पत्नी और बच्चों को भी श्रेय दिया. ट्रंप ने अपनी सास अमाल्या को भी याद किया.
  10. अपनी विक्ट्री स्पीच ने डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क की जमकर तारीफ की. डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क की तारीफों के ऐसे पुल बांधे को कई मिनट तक बोलते चले गए. एलन मस्क के लिए ट्रंप ने कहा कि एक नए स्टार ने जन्म लिया है. पिछले दिनों ट्रंप ने स्पेस शिप का जिक्र करते हुए कहा कि यह काम बस मस्क ही कर सकते थे.उन्होंने कहा कि 45 मिनट तक स्पेस शिप को देखकर वह दंग रह गए थे. वह अपना फोन तक उठाना भूल गए थे. स्पेस शिप एक बच्चे की तरह गोद में समा गया था. ट्रंप ने कहा कि यह काम न रूस कर सकता था न चीन,यह करिश्मा अमेरिका में भी आपके सिवा कोई नहीं कर सकता था.

    NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

    फॉलो करे:
    Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com