विज्ञापन

ट्रंप ने सबको कर दिया हैरान, 'होस्ट' को बनाया रक्षामंत्री, मस्क को भी जिम्मेदारी, जानिए टीम में कौन-कौन

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी नई टीम का किया ऐलान. इस टीम में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है.

डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी नई टीम का किया ऐलान

नई दिल्ली:

अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में कई नए चेहरे को मौका दिया गया है. ट्रंप की नई टीम में एलन मस्क से लेकर विवेक रामास्वामी जैसे नए नामों को मौका मिला है. ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद दिए अपने संबोधन में भी एलन मस्क और उनकी कंपनी की तारीफ की थी.  डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क के साथ विवेक रामास्वामी को भी डिपोर्टमेंट और गवर्मनमेंट एफिसंसी का प्रमुख बनाया गया है. विवेक को ट्रंप ने मन का काम दिया है. वह कई सरकारी विभागों और एजेंसियों को बंद करने की वकालत करते रहे हैं. आइये जानते हैं आखिर डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में उनकी टीम में कौन-कौन शामिल होने जा रहे हैं...

Latest and Breaking News on NDTV

ट्रंप की टीम में एलन मस्क की एंट्री

डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी नई टीम में अपने खास दोस्त एलन मस्क को भी जगह दी है. इस बात की अटकलें काफी समय से चल रही थी कि अगर ट्रंप चुनाव जीते तो उनकी टीम में एलन मस्क को जगह जरूर मिलेगी. राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद दिए अपने पहले भाषण में ही डोनाल्ट ट्रंप ने ये साफ कर दिया था कि वो एलन मस्क को नई सरकार में कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं. उन्होंने अपने पहले भाषण में एलन मस्क और उनकी कंपनी स्पेसएक्स की जमकर तारीफ भी की थी.

Latest and Breaking News on NDTV

फॉक्स न्यूज के एंकर पीट हेगसेथ को बनाया रक्षा मंत्री 

डोनाल्ड ट्रंप की टीम में फॉक्स न्यूज के एंकर पीट हेगथा को भी जगह दी गई है. कहा जा रहा है कि ट्रंप पीट हेगथा को रक्षा मंत्री बनाने जा रहे हैं. वहीं,ट्रंप ने स्टीवेन विटकॉफ को मिड ईस्ट का प्रतिनिथ नियुक्त किया है. उनको ईराक और अफगानिस्तान युद्ध का भी तजुर्बा है. ट्रंप का यह चुनाव परंपरा से हटकर माना जा रहा है.  पीट हेगसेथ ट्रंप के समर्थक माने जाते रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

सुसी विल्स को भी अहम जिम्मेदारी

ड्रंप ने सुसी विल्स को भी अपनी टीम में अहम भूमिका देने का मन बना लिया है. यही वजह है कि वह ट्रंप की टीम शामिल की गई है. ट्रंप की टीम में उन्हें पहले स्थान पर रखा गया है. सुसी विल्स अमेरिकी इतिहास में पहली महिला चीफ-ऑफ-स्टाफ भी बन गई हैं. सुसी विल्स का एक लंबा राजनीतिक करियर रहा है. ट्रंप ने बीते दिनों अपने अभिभाषण के दौरान अपने सफल राष्ट्रपति चुनावी अभियान का श्रेय भी सुसी को ही दिया था. 

Latest and Breaking News on NDTV

कौन हैं मार्को रुबियो और माइक वॉल्ट्स

ट्रंप ने फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रुबियो को विदेश मंत्री और सांसद माइक वाल्ट्ज को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का जिम्मा संभालने के लिए कहा है.रुबियो को भारत का दोस्त माना जाता है.वह भारत-अमेरिका संबंधों के समर्थक रहे हैं.वॉल्ट्ज भी भारत के पुराने समर्थक रहे हैं और वर्षों से भारत एवं भारतीय अमेरिकियों के लिए ‘कांग्रेसनल कॉकस' के सह-अध्यक्ष भी रहे हैं.ट्रंप ने रुबियो को विदेश मंत्री और वॉल्ट्ज को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चुन कर अपने दूसरे प्रशासन के तहत भारत और अमेरिका के संबंधों को और मजबूत करने की गारंटी दी है.रुबियो और वॉल्ट्ज को ऐसे समय पर इन दोनों पदों के लिए चुना गया है जब रिपब्लिकन पार्टी ने अमेरिकी संसंद में बहुमत हासिल कर लिया है जिससे ट्रंप इसके दोनों सदनों पर नियंत्रण रख सकेंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

एलिस स्टेफनिक को बनाया संयुक्त राष्ट्र का राजदूत

सीएनएन के अनुसार ट्रंप ने अपनी सहयोगी एलिस स्टेफनिक को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में भेजने की पेशकश की है. स्टेफनिक ने राष्ट्रपति चुनावम में अहम सहयोगी की भूमिका निभाई थी. ट्रंप ने एक बयान में कहा कि संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में अपने मंत्रिमंडल में सेवा देने के लिए अध्यक्ष एलिस स्टेफनिक को नामित करते हुए मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. एलिस एक अविश्वसनीय रूप से मजबूत, सख्त और स्मार्ट अमेरिका फर्स्ट फाइटर है.

Latest and Breaking News on NDTV


टॉम होमन को भी किया शामिल

ट्रंप की टीम में अगला नाम टॉम होमन का है. ट्रंप ने टॉम होमन को अमेरिका की सीमाओं और अवैध अप्रवासियों के निर्वासन के प्रभारी बनाए गए हैं. इसके साथ ही टॉम होमन की सरकार में वापसी हुई है. आपको बता दें कि होमन ने ट्रंप के कार्यकाल के दौरान माइग्रेशन और सीमा शुल्क प्रवर्तन के पूर्व कार्यवाह निदेशक के रूप में कार्य किया था. वो शुरू से ही ट्रंप की जीरो टॉलरेंस की नीति के समर्थक रहे हैं.


रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर रखेंगे स्वास्थ्य नीति पर ध्यान 

ट्रंप की नई टीम में रॉबर्ट एफ कैनेडी को भी शामिल किया गया है. कैनेडी ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में स्वास्थ्य नीति का जिम्मा संभाल सकते हैं. कैनेडी ने ट्रंप के इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने अपनी इस नई जिम्मेदारी को लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट भी लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह अमेरिकी जल प्रणालियों को बेहतर बनाने की दिशा में काम करेंगे. 

Latest and Breaking News on NDTV

ली ज़ेल्डिन भी किए गए शामिल 

डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व कांग्रेसमैन ली ज़ेल्डिन को न्यूयॉर्क स्टेट का एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन एजेंसी के एडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर नियुक्ति किए गए हैं. ज़ेल्डिन ने भी अपने इस नए रोल को स्वीकार कर लिया है. ट्रम्प के सहयोगी 44 वर्षीय ज़ेल्डिन ने 2015 से 2023 तक कांग्रेस में कार्य किया. 2022 में, वह न्यूयॉर्क के गवर्नर की दौड़ में डेमोक्रेटिक मौजूदा कैथी होचुल से हार गए. ट्रम्प ने नियमों को वापस लेकर और अनुमति में तेजी लाकर देश के पहले से ही रिकॉर्ड उच्च तेल और गैस उत्पादन को अधिकतम करने के उद्देश्य से अमेरिकी ऊर्जा नीति में आमूल-चूल परिवर्तन करने का वादा किया है. ईपीए के प्रमुख के रूप में, ज़ेल्डिन उन नीतियों को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. 

Latest and Breaking News on NDTV

क्रिस्टी नोएम, होमलैंड सुरक्षा सचिव

ट्रम्प ने दक्षिण डकोटा की गवर्नर क्रिस्टी नोएम को अगले गृह सुरक्षा सचिव के रूप चुना है. 52 वर्षीय नोएम वर्तमान में दक्षिण डकोटा के गवर्नर के रूप में अपना दूसरा चार साल का कार्यकाल पूरा कर रही हैं. कोविड-19 महामारी के दौरान राज्यव्यापी मास्क अनिवार्यता लागू करने से इनकार करने के बाद वह राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुखता से लाइमलाइट में आई थीं.

Latest and Breaking News on NDTV

स्कॉट बेसेंट, संभावित ट्रेजरी सचिव

ट्रम्प के प्रमुख आर्थिक सलाहकार, बेसेंट को व्यापक रूप से ट्रेजरी सचिव के लिए एक शीर्ष उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है. लंबे समय तक हेज फंड निवेशक रहे, जिन्होंने कई वर्षों तक येल विश्वविद्यालय में पढ़ाया,बेसेंट के राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अच्छे संबंध रहे हैं. बेसेंट ने लंबे समय से अहस्तक्षेप नीतियों का समर्थन किया है जो ट्रम्प-पूर्व रिपब्लिकन पार्टी में लोकप्रिय थीं.

Latest and Breaking News on NDTV

रॉबर्ट लाइटहाइज़र, संभावित ट्रेजरी सचिव

7 वर्षीय लाइटहाइजर टैरिफ में दृढ़ विश्वास रखते हैं. वह ट्रम्प के चीन के साथ व्यापार युद्ध और ट्रम्प के पहले कार्यकाल के दौरान मैक्सिको और कनाडा के साथ उत्तरी अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौते या नाफ्टा की पुनर्वार्ता में अग्रणी व्यक्तियों में से एक थे. 

निक्की हेली और माइक पोम्पेओ को नहीं मिली जगह

ट्रंप की नई टीम में निक्की हेली और पोम्पेओ की जगह नहीं मिली है. निक्की हेली रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के नामांकन के लिए ट्रंप की मुख्य प्रतिद्वंद्वी थीं. यह रेस हारने के बावजूद उन्होंने अपनी लोकप्रियता साबित की और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में सेवा दी. निक्की हेली ने दक्षिण कैरोलिना के गर्वरन के रूप में भी काम किया है. लेकिन इस बार डोनाल्ट ट्रंप ने उन्हें अपनी सरकार में शामिल नहीं किया है. वहीं, बात अगर माइक पोम्पेओ ने ट्रंप प्रशासन में सीआईए के निदेशक के रूप में भी काम किया है. हालांकि, इस बार ट्रंप उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी देते नहीं दिख रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com