विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2025

डोनाल्‍ड ट्रंप ने TikTok को दी और मोहलत, गैर-चीनी खरीदार खोजने के लिए दिए 75 और दिन

डोनाल्‍ड ट्रंप ने समय सीमा समाप्‍त होने कुछ घंटे पहले ट्रुथ सोशल पर कहा, "मेरा प्रशासन TikTok को बचाने के लिए एक सौदे पर बहुत मेहनत कर रहा है और हमने जबरदस्त प्रगति की है." 

डोनाल्‍ड ट्रंप ने TikTok को दी और मोहलत, गैर-चीनी खरीदार खोजने के लिए दिए 75 और दिन
वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने TikTok को गैर-चीनी खरीदार खोजने या अमेरिका में प्रतिबंध का सामना करने की समय सीमा बढ़ा दी है. ट्रंप ने अब TikTok को समाधान खोजने के लिए 75 दिन और दिए हैं. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट में कहा कि मेरा प्रशासन इस सौदे को लेकर बहुत ही मेहनत कर रहा है और मैं इसे चालू रखने के लिए अतिरिक्‍त 75 दिन देने के आदेश पर हस्‍ताक्षर कर रहा हूं. 

ट्रंप ने क्‍या कहा?

ट्रंप ने समय सीमा समाप्‍त होने कुछ घंटे पहले ट्रुथ सोशल पर कहा, "मेरा प्रशासन TikTok को बचाने के लिए एक सौदे पर बहुत मेहनत कर रहा है और हमने जबरदस्त प्रगति की है." 

उन्‍होंने कहा, "किसी भी लेनदेन के सभी जरूरी अनुमोदनों पर हस्ताक्षर करने के लिए अधिक काम की जरूरत होती है, यही कारण है कि मैं टिकटॉक को अतिरिक्त 75 दिनों तक चालू रखने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर रहा हूं."

अमेरिका में लोकप्रिय है TikTok

अमेरिका में TikTok बेहद लो‍कप्रिय है और 170 मिलियन से अधिक अमेरिकी यूजर्स वाले इस बेहद लोकप्रिय वीडियो-शेयरिंग ऐप पर पिछले साल पारित एक अमेरिकी कानून के कारण खतरा मंडरा रहा है. यह कानून TikTok को अपने चीनी मालिक ByteDance से अलग होने या अमेरिका में बंद होने का आदेश देता है. 

ट्रंप ने जोर देकर कहा कि उनका प्रशासन TikTok के लिए खरीदार खोजने और इसे बंद होने से बचाने के लिए एक सौदे के करीब है. उन्‍होंने कहा कि इस सौदे में कई निवेशक शामिल होंगे, हालांकि उन्‍होंने ज्‍यादा कुछ नहीं बताया. बाइटडांस ने इस बात की पुष्टि करते हुए कि वह समाधान खोजने के लिए अमेरिकी सरकार के साथ बातचीत कर रहा है. साथ ही कहा कि इस मामले को सुलझाने के लिए "महत्वपूर्ण मुद्दे" बने हुए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com