बचपन में कई लड़कियों का प्रिंसेस बनने का सपना रहा होगा, कॉमिक से लेकर गुड़ियों तक, इन्हें देखकर हर लड़की का रानी बनना चाहती थी. लेकिन बड़े होते-होते ये सपना खत्म होता चला गया. लेकिन अब आपका ये सपना सच्चाई में बदल सकता है. आप सचमुच की प्रिंसेस बन सकती हैं. जी हां, और आपको प्रिंसेस बनने की अच्छी खासी सैलरी भी मिलेगी.
सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी प्रिंस बन सकते हैं, जिन भी लड़कों का बचपन में प्रिंस या राजा बनने का सपना रहा होगा वो अब सच हो सकता है.
आपको बता दें, डिजनीलैंड पेरिस (Disneyland, Paris) आपके बचपन के सपने को सच करने का मौका दे रहा है. डिजनीलैंड अपने थीम पार्क के लिए के लिए प्रिंस और प्रिंसेस की तलाश कर रहा है.
डिजनीलैंड में करीब 50 वेकेंसी निकली हैं. प्रिंस और प्रिंसेस बनने की ये नौकरी फुल टाइम या 3-6 महीने की कॉन्ट्रैक्स बेस पर है.
होनी चाहिए ये योग्यता...
1. लड़की की हाइट 5.2 से 5.6 फीट तक हो. एलिगेंट और ग्रेसफुल हो. शरीर पर कोई टैटू ना हो.
2. लड़कों की हाइट 5.2 से 6 फीट तक होनी चाहिए. अच्छी बॉडी हो. शरीर पर कोई टैटू ना हो.
यहां होगा ऑडिशन...
लड़के और लड़कियां 8 जून को आयरलैंड के डबलिंग डांस पर पहुंचे. लड़के सुबह 10.15 पर और लड़कियां सुबह 11.45 तक पहुंचे. डिजनीलैंड के प्रिंस और प्रिंसेस से मिलने-जुलते चेहरों को प्राथमिकता दी जाएगी.
टुडे.कॉम के मुताबिक प्रिंसेस को 13 से 16 डॉलर प्रति घंटे मिलेंगे. यानी महीने में करीब 27 हज़ार डॉलर (18 लाख 72 हज़ार रुपये) सैलरी मिलेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं