विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2015

अयलान कुर्दी की मौत से जागे ब्रिटेन ने सीरियाई शरणार्थियों के लिए खोले अपने दरवाजे

अयलान कुर्दी की मौत से जागे ब्रिटेन ने सीरियाई शरणार्थियों के लिए खोले अपने दरवाजे
तीन साल के अयलान कुर्दी की समुद्र में डूबने से मौत हो गई थी
लंदन: समुद्र में डूबने से मारे गए तीन साल के सीरियाई बच्चे अयलान कुर्दी की तस्वीर से दुनिया भर में शरणार्थियों का मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उनका देश हजारों सीरियाई शरणार्थियों के पुनर्वास में मदद देगा।

कैमरन इस वक्त पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में हैं। वह यहां पुर्तगाल के प्रधानमंत्री प्रेडो पासोस कोएल्हो से मुलाकात करने आए हुए हैं। उन्होंने कहा कि सीरियाई शरणार्थियों की मदद के मुद्दे पर विवरण अगले हफ्ते सामने आएगा। क्षेत्र में काम कर रहे संगठनों से इस पर बात की जाएगी।

समाचार पत्र गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक कैमरन अभी यह नहीं बता सकते कि ब्रिटिश सरकार कितने शरणार्थियों को पनाह देगी। उम्मीद की जा रही है कि सरकार सोमवार को इस बारे में कोई बयान देगी। सोमवार को ही संसद का सत्र शुरू होगा।

माना जा रहा है कि ब्रिटेन उन लोगों को अपने यहां आने देगा जो सीरिया की सीमा पर संयुक्त राष्ट्र के शिविरों में रह रहे हैं। उन लोगों को नहीं लेगा जो फ्रांस के बंदरगाह शहर कैलाइस या देश के पास की अन्य जगहों पर हैं। माना जा रहा है कि ब्रिटेन लाख से कम शरणार्थियों को ही पनाह देगा।

कैमरन ने कहा कि यह ध्यान में रखा जाना चाहिए कि मध्य पूर्व में सीरिया के 20 लाख शरणार्थी हैं। इस समस्या का हल यह नहीं है कि इनमें से कितनों को कौन सा देश लेता है बल्कि इसका हल सीरिया की समस्या के राजनीतिक समाधान से ही निकल सकता है।

कैमरन ने यह बयान फ्रांस और जर्मनी के उस बयान के बाद दिया जिसमें दोनों देशों ने यूरोपीय संघ से कहा है कि वह सदस्य देशों को शरणार्थियों और शरण चाहने वालों की एक निश्चित संख्या को अपने यहां लेने के लिए दबाव डाले।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अयलान कुर्दी, सीरिया शरणार्थी, ब्रिटेन के पीएम डेविड कैमरन, Aylan Kurdi, Syrian Refugees, David Cameron
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com