विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2020

कोविड-19 के खिलाफ 'जंग' में मदद के लिए नेपाल ने PM नरेंद्र मोदी को दिया धन्‍यवाद, किया यह ट्वीट..

नेपाल के पीएम ने एक ट्वीट करके कहा, 'COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए नेपाल को 23 टन आवश्यक दवाओं की मदद के लिए मैं भारत के प्रधानमंत्री @नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं. भारत के राजदूत द्वारा आज इन दवाओं को स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्री को सौंपा गया.'

कोविड-19 के खिलाफ 'जंग' में मदद के लिए नेपाल ने PM नरेंद्र मोदी को दिया धन्‍यवाद, किया यह ट्वीट..
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मदद के लिए नेपाल के पीएम ने भारत को धन्‍यवाद दिया है
काठमांडू:

Coronavirus: कोविड-19 के खिलाफ 'जंग' में मदद के लिए नेपाल ने PM नरेंद्र मोदी को दिया धन्‍यवाद, किया यह ट्वीट.. Coronavirus Pandemic: कोरोना वायरस की महामारी से कोई भी देश इस समय अछूता नहीं है. भारत सहित दुनियाभर के सभी देश इसका सामना कर रहे हैं. भारत के पड़ोसी देशों में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्‍या में इजाफा हो रहा है. कोरोना के खिलाफ इस जंग में मदद के लिए नेपाल (Nepal) के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (K P Sharma Oli) ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को धन्‍यवाद दिया है. नेपाल के पीएम ने एक ट्वीट करके कहा, 'COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए नेपाल को 23 टन आवश्यक दवाओं की मदद के लिए मैं भारत के प्रधानमंत्री @नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं. नेपाल में भारत के राजदूत विनय मोहन क्‍वात्रा द्वारा आज इन दवाओं को स्वास्थ्य मंत्री भानुभक्‍त धकाल को सौंपा गया.'दवाओं की इस खेप में मलेरिया की दवा हाइड्रोक्‍सी क्‍लोरोक्विन भी शामिल है. 

भारत में कोरोनावायरस के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा 600 के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर19,984 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,383 नए मामले सामने आए हैं और 50 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक मरीज 3,870 ठीक को चुके हैं. बता दें कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया. यह लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा.

दुनिया की बात करें तो इस वायरस के संक्रमण में दुनियाभर में 25 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें 80 प्रतिशत मामले यूरोप और अमेरिका में पाए गए हैं. न्‍यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार, दुनियाभर में कोरोना के 2,503,429 मामले अब तक पाए गए हैं. जिनमें 172,551 लोगों की मौत हो चुकी है. विश्‍व महाशक्तिअमेरिका में अब तक कोरोना वायरस के 788,920 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 42,458 लोगों की मौत हो चुकी है.

VIDEO: देशभर में तेजी से हो रही है रबी की फसल की कटाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com