विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2020

Coronavirus: वुहान से अपने नागरिकों को नहीं निकाल रही पाकिस्तानी सरकार, छात्र ने वीडियो से की अपील

इंटरनेट पर एक पाकिस्तानी छात्र का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने देश की सरकार से भावुक अपील कर रहा है कि वे वुहान में फंसे हुए हैं और उन्हें यहां से निकाला जाए.

Coronavirus: वुहान से अपने नागरिकों को नहीं निकाल रही पाकिस्तानी सरकार, छात्र ने वीडियो से की अपील
कोरोना वायरस से चीन में अब तक 350 लोगों की मौत हो चुकी है. (फाइल फोटो)
वुहान:

इंटरनेट पर एक पाकिस्तानी छात्र का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने देश की सरकार से भावुक अपील कर रहा है कि वे वुहान में फंसे हुए हैं और उन्हें यहां से निकाला जाए. 90 सेकेंड के वीडियो में छात्र लोगों का अभिवादन करते हुए कह रहा है, 'मैं पाकिस्तानी हूं और मेरा नाम नदीम अबाज है. मैं यह वीडियो चीन के शहर वुहान से बना रहा हूं, जहां 500 से अधिक पाकिस्तानी फंसे हुए हैं और बीते दिन मेरे विश्वविद्यालय के चार छात्रों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है. वे अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती हैं, इसलिए हम पाकिस्तानी सरकार से और दूतावास से अपील करते हैं कि वे यहां से निकलने में हमारी मदद करें, क्योंकि दिन पर दिन यहां के हालात बिगड़ रहे हैं. वायरस से हजारों लोग पहले ही संक्रमित हो चुके हैं और कई की मौत भी हो गई है. वायरस हर दिन फैल रहा है और अभी तक इसके रोकथाम का कोई हल नहीं निकला है, इसलिए मैं आपसे एक बार फिर अनुरोध करता हूं कि हमें यहां से बचाएं.'

छात्र ने आगे कहा कि हमने जब अधिकारियों से बात की तो उन्होंने हमें चीनी सरकार के साथ सहयोग करने के लिए कहा. छात्र ने कहा, 'हां, हम सहयोग कर रहे हैं, लेकिन अब विश्वविद्यालय ने हमें मेल भेजा है कि हम चीन से जा सकते हैं, इसलिए कृपया कार्यवाही करें और हमारे लिए कुछ करें, वरना हम यही मर जाएंगे. हमारे परिजन और रिश्तेदार पाकिस्तान में हमारी राह देख रहे हैं, इसलिए कृपया कोई कदम उठाएं.'

क्‍या है कोरोना वायरस, जानें इसके कारण, लक्षण, इलाज और बचाव के उपाय

बताते चलें कि चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस की चपेट में आने से वहां अभी तक 350 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन के कई शहरों में यह वायरस तेजी से फैलता जा रहा है. भारत में भी कुछ लोगों के इस वायरस की चपेट में आने की पुष्टि हुई है. संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है. बीते दिनों भारत की ओर से वुहान शहर में रहने वाले भारतीयों को एयरलिफ्ट कर भारत लाया गया. चीन से भारत लाए गए अधिकतर नागरिकों की जांच की जा रही है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक पाकिस्तानी युवक भारतीयों को भारत सरकार द्वारा एयरलिफ्ट किए जाने की बात कहते हुए अपने मुल्क की सरकार के प्रति मायूसी जाहिर कर रहा था. वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करते हुए पाकिस्तान की इमरान खान सरकार की आलोचना की थी.

VIDEO: दिल्ली के RML अस्पताल में कोरोना वायरस के 5 नए संदिग्ध हुए भर्ती

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com