विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2022

वैक्सीन के मुकाबले ज्यादा ताकतवर है नैचुरल इम्युनिटी, डेल्टा वेव के दौरान की गई स्टडी में खुलासा

टीकाकरण के साथ पहले से कोरोना का शिकार हो चुके लोग कोविड-19 के खिलाफ सबसे अधिक सुरक्षित दिखे. अस्पताल में भर्ती होने की सूरत में भी यह पैटर्न देखने को मिला.

वैक्सीन के मुकाबले ज्यादा ताकतवर है नैचुरल इम्युनिटी, डेल्टा वेव के दौरान की गई स्टडी में खुलासा
टीका लेने के साथ कोरोना के शिकार हो चुके लोग सबसे अधिक सुरक्षित (प्रतीकात्मक तस्वीर)
वाशिंगटन:

कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) में मामले बढ़ने के बीच डेल्टा स्ट्रेन अब भी कहर बरसा रहा है. इस बीच, एक स्टडी में बुधवार को कहा गया है कि अमेरिका में डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) से आई कोरोना की लहर के दौरान, जिन लोगों ने टीका नहीं लिया था, लेकिन कोरोना संक्रमित हुए थे, वे उन लोगों के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित थे, जिन्होंने वैक्सीन लगवाई थी और पहले संक्रमित नहीं हुए थे. 

कोरोना से उबरने के बाद शरीर में बनने वाली नैचुरल इम्युनिटी (प्राकृतिक प्रतिरोधक क्षमता) कोरोना वैक्सीन के मुकाबले ज्यादा बेहतर होती है, इस बहस को और बल देती है. 

हालांकि, शोध के लेखकों ने चेतावनी दी है कि टीकाकरण करवा चुके लोगों की तुलना में बिना टीका लेने वाले लोगों के अस्पताल में भर्ती होने, दीर्घकालिक प्रभाव और मौत होने का अधिक जोखिम होता है.   

यूएस सेंटर्स फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने बयान में कहा, "वायरस लगातार स्वरूप बदल रहे हैं, जिसमें कोविड-19 का कारण बनने वाला वायरस भी शामिल है."

उसने कहा, "वैक्सीनेशन से मिली सुरक्षा और संक्रमण के बाद मिली सुरक्षा के स्तर पर स्टडी की अवधि के दौरान बदलाव देखा गया है. हालांकि,  कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण अब भी सबसे सुरक्षित रणनीति है." 

READ ALSO: वैक्‍सीनेशन को लेकर अब भी हिचक, टीके से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ा शख्‍स तो दूसरे ने नदी में लगा दी छलांग

यह विश्लेषण ओमिक्रॉन वैरिएंट के उदय से पहले किया गया था. ओमिक्रॉन वैरिएंट ने टीके और संक्रमण के बाद पैदा होने वाली इम्युनिटी दोनों कमतर दिखाते हुए लोगों को संक्रमण का शिकार बनाया. नए अध्ययन में 30 मई से 30 नवंबर, 2021 के बीच न्यूयॉर्क और कैलिफ़ोर्निया के मरीज़ों को शामिल किया गया था. 

डेल्टा वैरिएंट के कहर से पहले, वैक्सीनेशन ने संक्रमण की तुलना में अधिक प्रतिरक्षा प्रदान की, लेकिन इस स्थिति में जून अंत और जुलाई में तब बदलाव आया, जब डेल्टा ने व्यापक पैमाने पर लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू किया. 

अक्टूबर महीने की शुरुआत में देखा गया कि ऐसे वैक्सीनेटेड लोग जिन्हें पहले कोरोना नहीं हुआ था, उनके बीच मामलों की दर ऐसे लोगों की तुलना में कम थी, जो अन वैक्सीनेटेड थे और कोविड का शिकार भी नहीं हुए थे. कैलिफोर्निया में यह दर 6 गुनी और न्यूयॉर्क में 5 गुनी कम थी. हालांकि, उन लोगों के बीच मामलों की यह दर और कम होती जाती है, जिन्हें पहले से कोरोना हुआ था. अनवैक्सीनेटेड के साथ कोविड का शिकार नहीं हुए लोगों की तुलना में उनमें मामलों की दर करीब 29 गुना (कैलिफोर्निया) और 15 गुना (न्यूयॉर्क) कम थी.     

READ ALSO: Omicron से कम हो सकती है भविष्य में कोविड बीमारी के गंभीर होने की आशंका : स्‍टडी में खुलासा

टीकाकरण के साथ पहले से कोरोना का शिकार हो चुके लोग कोविड-19 के खिलाफ सबसे अधिक सुरक्षित दिखे. अस्पताल में भर्ती होने की सूरत में भी यह पैटर्न देखने को मिला. 

अन्य शोधों में भी इसी तरह पाया गया कि है कि डेल्टा के मामलों में तेजी के दौरान टीकों की तुलना में प्राकृतिक प्रतिरक्षा क्षमता अधिक शक्तिशाली थी. 

वीडियो: कोरोना से ज्यादा वैक्सीन की दहशत, लोग पेड़ पर चढ़ रहे हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पुतिन के बाद इटली की पीएम मेलोनी ने भी कहा, रूस-यूक्रेन विवाद को सुलझा सकता है भारत
वैक्सीन के मुकाबले ज्यादा ताकतवर है नैचुरल इम्युनिटी, डेल्टा वेव के दौरान की गई स्टडी में खुलासा
क्या रूस में पुतिन ने बना रखी है 'विष पुरुष' टीम?
Next Article
क्या रूस में पुतिन ने बना रखी है 'विष पुरुष' टीम?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com