विज्ञापन
This Article is From May 16, 2019

इस पेंटिंग की बता सकते हैं कीमत? नीलामी में लगी बोली में बनाया रिकॉर्ड

आठ मिनट तक चली लंबी नीलामी में छह बोली लगाने वाले शामिल थे. इस दौरान 'मेलस' 9.7 करोड़ डॉलर के मूल्य तक पहुंच गया और अंतत: करों और कमीशन सहित अनुमान से दोगुना 11.07 करोड़ डॉलर में बेचा गया.

इस पेंटिंग की बता सकते हैं कीमत? नीलामी में लगी बोली में बनाया रिकॉर्ड
नीलामी में 11 करोड़ डॉलर में बिकी मोनेट की पेंटिंग
न्यूयार्क:

फ्रांस के एक प्रभाववादी चित्रकार क्लाउड मोनेट की पेंटिंग (Claude Monet Painting) ने यहां नीलामी में 11 करोड़ डॉलर (लगभग 7 अरब 74 करोड़ रुपये) से भी अधिक का रिकॉर्ड बनाया है.

समाचार एजेंसी एफे न्यूज के अनुसार, सन 1890 में बनाई गई 'हेयस्टैक्स' सीरीज की पेंटिंग 'मेलस' को सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित प्रभावकारी पेंटिंग के तौर पर देखा जाता है. सूदबीज नीलामी घर के विशेषज्ञों ने इस पेंटिंग की कीमत 5.5 करोड़ डॉलर बताई थी. यह कीमत को लगे इंम्प्रेशनिष्ट एंड मॉर्डन आर्ट इवनिंग सेल के दौरान बहुत जल्द ही पार कर गई थी.

इस वेबसाइट ने सिख मेयर को अरब तानाशाह के रूप में दिखाया, बताई ये वजह

आठ मिनट तक चली लंबी नीलामी में छह बोली लगाने वाले शामिल थे. इस दौरान 'मेलस' 9.7 करोड़ डॉलर के मूल्य तक पहुंच गया और अंतत: करों और कमीशन सहित अनुमान से दोगुना 11.07 करोड़ डॉलर में बेचा गया.

खाने की भीषण कमी के बाद अब इस देश में पड़ा सूखा, खराब मौसम बना मुसीबत

इनपुट - आईएएनएस

VIDEO: नीरव मोदी से जब्त पेंटिंग्स नीलाम, मिले 54.84 करोड़

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com