विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2014

चीनी मीडिया ने नरेंद्र मोदी-शी चिनफिंग मिलन को प्रमुखता दी

चीनी मीडिया ने नरेंद्र मोदी-शी चिनफिंग मिलन को प्रमुखता दी
दिल्ली में संयुक्त प्रेसवार्ता के दौरान भारतीय पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग
बीजिंग:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच औपचारिकताओं को परे रखते हुए दोस्ताना माहौल बनाने के लिए अहमदाबाद में हुए मेल-मिलाप को चीन की सरकारी मीडिया ने पहले पन्ने पर लेखों और तस्वीरों के साथ प्रमुखता से प्रकाशित किया।

चाइन डेली की लीड स्टोरी में अहमदाबाद के होटल में शी और उनकी पत्नी फेंग लियुएन की अगवानी करते मोदी की तस्वीर के साथ लिखा था, 'शी, मोदी ने औपचारिकता को परे रखकर दौरे के लिए दोस्ताना माहौल का निर्माण किया।'

अखबार की खबर के अनुसार दोनों नेताओं ने अहमदाबाद दौरे में संबंधों को बढ़ावा देने के लिए अपना निश्चय दिखाया जिसके तहत ना केवल महत्वपूर्ण समझौते किए बल्कि प्रोटोकॉल प्रक्रियाओं में भी ढील दी जो परंपरा से हटकर है। अखबार ने साथ ही बैठक में हस्ताक्षर किए गए कई समझौते की भी चर्चा की।

इसमें कहा गया कि अहमदाबाद के छह घंटे के दौरे के बाद शी का अगला ठहराव नई दिल्ली है जहां हाई स्पीड रेल समेत कई क्षेत्रों से जुड़े समझौते होने की उम्मीद हैं।

इसमें कहा गया कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी विदेशी गणमान्य अतिथि ने राजधानी के बाहर समझौतों पर हस्ताक्षर किया, जबकि पर्यवेक्षकों ने कहा कि शी के साथ अनौपचारिक मेलजोल से चीन-भारत संबंधों के लिए सकारात्मक माहौल बनाने में मदद मिलेगी। अखबार ने शी के साबरमती आश्रम के दौरे की भी चर्चा की।

दोनों नेताओं ने कल साबरमती रिवरफ्रंट पार्क की यात्रा की और नदी किनारे शामियाने में रात्रिभोज का आनंद उठाया।

शी की अगवानी के लिए अहमदाबाद को सजाया गया था और स्थानीय लोगों ने हाथ हिलाकर चीनी प्रतिनिधिमंडन का अभिवादन किया। शहर में बिलबोर्ड पर मोदी और शी की तस्वीरें लगाई गई थीं जिनमें दोनों नेता मुस्कुरा रहे थे।

खबर के अनुसार मोदी अहमदाबाद में पूरे समय शी के साथ रहे।

हवाईअड्डे पर एक लिखित भाषण में शी ने चीनी जनता की ओर से भारत के लोगों का अभिवादन किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शी के हवाले से अपनी खबर में कहा कि चीन और भारत ने पड़ोसी देशों के तौर पर हजारों सालों से मैत्रीपूर्ण आदान प्रदान जारी रखा है।

एक और अंग्रेजी दैनिक ने चीन की भारत में 10 करोड़ डॉलर का निवेश करने की योजनाओं को प्रमुखता से जगह दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com