विज्ञापन
This Article is From May 12, 2020

COVID-19 वैक्सीन से जुड़ा डाटा चुराने की कोशिश में चीनी हैकर- अमेरिका का चीन पर बड़ा आरोप

खबरों में कहा गया है कि अमेरिकी अधिकारियों का आरोप है कि ये हैकर चीन की सरकार से जुड़े हुए हैं.

COVID-19 वैक्सीन से जुड़ा डाटा चुराने की कोशिश में चीनी हैकर- अमेरिका का चीन पर बड़ा आरोप
विभिन्न देश कोरोनावायरस का टीका विकसित करने में जुटे (प्रतीकात्मक तस्वीर)
वाशिंगटन:

पूरी दुनिया कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के कहर से जूझ रही है. कोरोना से बचने के लिए सभी बड़े देश इसकी वैक्सीन (टीका) बनाने में जुटे हुए हैं. इस बीच, अमेरिकी की संघीय जांच एसेंसी (FBI) और साइबरसुरक्षा विशेषज्ञओं ने चीन पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका मानना है कि चीन के हैकर कोरोनावायरस (COVID-19) की वैक्सीन विकसित करने से संबंधित शोध को चुराने की कोशिश कर रहे हैं. अमेरिका ने दो अखबारों ने सोमवार को यह खबर दी. 

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, वॉलस्ट्रीट जर्नल और न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर में कहा गया है कि एफबीआई और गृह मंत्रालय चीनी हैकरों के खिलाफ चेतावनी जारी करने की तैयार कर रहा है क्योंकि कोरोना की वैक्सीन विकसित करने की दौड़ में निजी कंपनियों और सरकारें दोनों लगी हूई हैं. यही नहीं, चीन के हैकर कोविड-19 के मरीजों की जांच और इलाज से संबंधित डेटा और बौद्धिक संपत्ति को भी चुराने की कोशिश कर रहे हैं. 

खबरों में कहा गया है कि अमेरिकी अधिकारियों का आरोप है कि ये हैकर चीन की सरकार से जुड़े हुए हैं. जल्द की इस संबंध में आधिकारिक चेतावनी जारी की जाएगी.

अमेरिका के आरोपों को खारिज करते हुए चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजिआन ने कहा कि चीन साइबर हमलों के सख्त खिलाफ है. उन्होंने कहा, "हम कोरोनावायरस के इलाज और वैक्सीन रिसर्च में अग्रणी हैं. बिना किसी सबूत के अफवाहों और अपशब्दों के आधार पर चीन को निशाना बनाना अनैतिक है.

वीडियो: कितना दम है रेमडेसिवियर के दावे में, कोरोना के मरीज़ों की बचेगी जान?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: