विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2020

4 मीडिया फर्मों को 'प्रोपेगेंडा आउटलेट' घोषित करने पर बौखलाया चीन, अमेरिका को दी चेतावनी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने एक नियमित ब्रीफिंग में कहा "हम दृढ़ता से अमेरिका से इस शीत युद्ध की मानसिकता और वैचारिक पूर्वाग्रह को खारिज करने का आग्रह करते हैं.'

4 मीडिया फर्मों को 'प्रोपेगेंडा आउटलेट' घोषित करने पर बौखलाया चीन, अमेरिका को दी चेतावनी
बीजिंग:

चीन ने मंगलवार को अमेरिका को उसके मीडिया संस्थानों पर नए प्रतिबंध लगाने को लेकर चेतावनी दी है. चीन ने यूएस को जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है. दोनों महाशक्तियों के बीच बढ़ते तनाव के कारण लगातार एक दूसरे के मीडिया संस्थानों को निशाना बनाया जा रहा है. अमेरिकी विदेश विभाग ने सोमवार को कहा कि चार संगठन चीन सेंट्रल टेलीविजन, चाइना न्यूज सर्विस, द पीपल्स डेली और ग्लोबल टाइम्स  को संयुक्त राज्य अमेरिका में मीडिया आउटलेट्स के बजाय विदेशी मिशनों के रूप में शामिल किया जा रहा है, इससे पहले फरवरी में अमेरिका ने चीन के 5 मीडिया संगठनों को विदेशी मिशन की श्रेणी में डाला था. इस तरह चीन के कुल 9 मीडिया संगठनों को विदेशी मिशन की श्रेणी में डाला गया है. उधर चीन बदले की कार्रवाई में पहले ही एक दर्जन से अधिक अमेरिकी पत्रकारों को निष्कासित कर चुका है.


मंगलवार को बीजिंग ने अमेरिका के इस नए कदम को 'चीनी मीडिया का निर्लज्जता के साथ राजनीतिक दमन' करार दिया. जिसने अमेरिका के उस पाखंड को भी उजागर कर दिया जिसके तहत यह तथाकथित फ्रीडम ऑफ स्पीच और प्रेस का घमंड दिखाता है.' 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने एक नियमित ब्रीफिंग में कहा "हम दृढ़ता से अमेरिका से इस शीत युद्ध की मानसिकता और वैचारिक पूर्वाग्रह को खारिज करने का आग्रह करते हैं. अन्यथा चीन के पास उचित प्रतिक्रिया देने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा, "

सभी नौ चीनी राज्य-संचालित समाचार संगठनों को अपने यूएस-आधारित कर्मचारियों और अचल संपत्ति लेन-देन के विवरण को विदेश विभाग को रिपोर्ट करने की आवश्यकता होगी. अधिकारियों ने कहा कि उनकी समाचार रिपोर्टिंग प्रतिबंधित नहीं होगी. 

ईस्ट एशिया के टॉप यूएस डिप्लोमेट डेविड स्टिवल ने कहा, 'ये चारों इकाइयां मीडिया आउटलेट नहीं है, ये प्रोपेगेंडा आउटलेट्स  हैं.' उन्होंने यह कहने से इनकार कर दिया कि क्या चार संगठनों को अपने यूएस-आधारित कर्मचारियों को कम करने के लिए कहा जाएगा, जो पहले निर्दिष्ट किए गए पांचों की आवश्यकता थी. 

यह घोषणा आगे सबूत है कि अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और वरिष्ठ चीनी अधिकारी यांग जिएची के बीच हवाई में पिछले सप्ताह क्लोज डोर मीटिंग ने द्विपक्षीय तनाव को थोड़ा कम किया है. 

इससे पहले 18 फरवरी  को शिन्हुआ  समाचार एजेंसी, चाइना ग्लोबल टेलीविज़न नेटवर्क, चाइना रेडियो इंटरनेशल, चाइना डेली डिस्ट्रिब्यूशन कॉरपोरेशन और हाई तियान डेवलपमेंट यूएसए को विदेशी मिशन की श्रेणी में डाला गया था.

अमेरिकी विदेश विभाग की मॉर्गन ऑर्टागस ने कहा ये सभी नौ संगठन विदेशी मिशन अधिनियम के तहत विदेशी मिशन की परिभाषा में आते हैं. इनकी मिल्कियत या नियंत्रण विदेशी सरकार के पास है. इन आउटलेट्स को संयुक्त राज्य में चीनी कर्मचारियों की संख्या को कम करने के आदेश दिए गए थे.

इसके जवाब में बीजिंग ने मार्च में तीन प्रमुख समाचार पत्रों - द न्यू यॉर्क टाइम्स, द वॉल स्ट्रीट जर्नल और द वाशिंगटन पोस्ट के लिए काम करने वाले अमेरिकी नागरिकों को निष्कासित कर दिया.
 

अमेरिका ने कहा- बॉर्डर के हालात पर है हमारी नजरVideo

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: