प्रतीकात्मक तस्वीर
बीजिंग:
तालिबान प्रमुख मुल्ला अख्तर मंसूर को मार गिराने वाले अमेरिकी ड्रोन हमले के खिलाफ पाकिस्तान के रुख का समर्थन करते हुए चीन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि पाकिस्तान ने आतंकवाद से लड़ने के लिए 'बहुत प्रयास' किए हैं।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने कहा, 'पाकिस्तान ने आतंकवाद से लड़ने और अफगान सुलह प्रक्रिया का समर्थन करने के लिए बहुत प्रयास किए हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसे पूरी तरह मान्यता देनी चाहिए और पाकिस्तान की संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए।'
वह पिछले महीने बलूचिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले को संप्रभुता का उल्लंघन बताकर पाकिस्तान द्वारा निंदा किए जाने से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने कहा, 'पाकिस्तान ने आतंकवाद से लड़ने और अफगान सुलह प्रक्रिया का समर्थन करने के लिए बहुत प्रयास किए हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसे पूरी तरह मान्यता देनी चाहिए और पाकिस्तान की संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए।'
वह पिछले महीने बलूचिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले को संप्रभुता का उल्लंघन बताकर पाकिस्तान द्वारा निंदा किए जाने से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं