विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2014

चीन के रासायनिक संयंत्र में अमोनिया गैस रिसाव के कारण 33 बीमार

चीन के रासायनिक संयंत्र में अमोनिया गैस रिसाव के कारण 33 बीमार
बीजिंग:

उत्तर-पश्चिम चीन के एक रासायनिक संयंत्र में अमोनिया गैस रिसाव के कारण कम से कम 33 लोग बीमार हो गए हैं।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि यह हादसा शनिवार को उत्तर-पशिचम चीन के निनगेक्सिया हुई स्वायत क्षेत्र के यिचुआन प्रांतीय राजधानी में स्थित निनगडोंग इनर्जी एंड केमिकल प्रोडक्शन के जैमैफेंगयोउ रसायनिक संयंत्र में हुआ।

अधिकांश पीड़ित मामूली रूप से विषाक्तता के शिकार हुए थे।

रात भर आपातकालीन चिकित्सा के बाद विषाक्तता से गंभीर रूप से शिकार हुए चार लोग खतरे से बाहर हो गए।

प्रत्यक्षदशियों ने बताया कि संयंत्र के दक्षिण-पूर्व किनारे पर स्थित एक पाइप से तेज रफ्तार में अमोनिया गैस और उच्च संकेन्द्रित अमोनिया तरल पदार्थ निकलने लगा।

प्रदूषित इलाके में गैस को हवा में विरल करने के लिए कंपनी ने पानी का छिड़काव किया।

रिपोर्ट में बताया गया है कि इस समय, संयंत्र की परिधि में वायु की गुणवता सुरक्षा मानकों के अनुसार है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन में गैस लीक, चीन में अमोनिया गैस लीक, Gas Leak In China, Ammonia Gas Leak In China