विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2013

चीन ने किया पाक में परमाणु विद्युत संयंत्र बनाने के समझौते का बचाव

चीन ने किया पाक में परमाणु विद्युत संयंत्र बनाने के समझौते का बचाव
बीजिंग: पाकिस्तान के साथ 1,000 मेगावाट क्षमता वाले परमाणु विद्युत संयंत्र का निर्माण करने के समझौते की अप्रत्यक्ष तौर पर पुष्टि करते हुए चीन ने इस सौदे का बचाव किया और कहा कि यह आईएईए के निर्देशों का पालन करता है। उसने समझौते में एनएसजी के नियमों का उल्लंघन करने के आरोपों को खारिज किया।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने कहा, ‘चीन ने संबंधित रिपोर्ट का अध्ययन किया है।’ वह वाशिंगटन की रिपोर्ट पर किए गए सवालों का जवाब दे रहे थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने पाकिस्तान के साथ पंजाब प्रांत के चश्मा में विद्युत संयंत्र लगाने का यह समझौता गोपनीय तरीके से किया है।

समझौते के दौरान परमाणु प्रसरण और व्यापार संबंधी मामलों का नियमन करने वाले 46 सदस्यीय परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) के नियमों का उल्लंघन किए जाने के आरोपों पर होंग ने कहा, ‘मैं यह बताना चाहता हूं कि चीन और पाकिस्तान के बीच इस सहयोग से एनएसजी के नियमों का उल्लंघन नहीं होता है।’ उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में चीन और पाकिस्तान के बीच असैन्य परमाणु सहयोग रहा है।

होंग ने कहा कि सभी सहयोग शांतिपूर्ण उपयोग के लिए हैं और यह सभी अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करता है और आईएईए के सुरक्षा नियमों का पालन करता है।

वाशिंगटन में दो दिन पहले आई खबरों में कहा गया था कि चीन ने हाल ही में चश्मा में नई विद्युत परियोजना बनाने का समझौता किया है।

चीन ने अभी तक पाकिस्तान को चश्मा में चार विद्युत संयंत्र बनाने में मदद की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, पाक, परमाणु विद्युत संयंत्र, समझौते का बचाव, China, Deal To Build 1000 MW Nuclear Plant, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com