विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2016

भारत से निपटने के लिए अलग रुख अपना सकता है चीन : रैंड कॉरपोरेशन

भारत से निपटने के लिए अलग रुख अपना सकता है चीन : रैंड कॉरपोरेशन
फाइल फोटो...
वॉशिंगटन: एक शीर्ष अमेरिकी थिंक टैंक ने आज कहा कि एक परमाणु प्रतिद्वंद्वी के तौर पर भारत से निपटने के लिए चीन 'अलग रुख' अपनाने पर विचार कर सकता है, क्योंकि वह भारतीय सेना को अपने बराबर नहीं आने देना चाहता।

रैंड कॉरपोरेशन ने चीन पर अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा जरूरतें पूरी करने के लिए भारत ने सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण पर जोर दिया है, लेकिन चीन अपने परमाणु बल संरचना एवं अन्य सामरिक-निवारक जरूरतों के बाबत अमेरिका को ही प्रमुख संभावित प्रतिद्वंद्वी मानता है।

थिंक टैंक ने रिपोर्ट में कहा, 'बहरहाल, यह संभव है कि चीन-भारत की परमाणु क्षमताओं को लेकर ज्यादा चिंतित हो जाए। इससे बदलाव हो सकते हैं और थिएटर परमाणु मिसाइलों का बड़ा शस्त्रागार बन सकता है।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, चीन, रैंड कॉरपोरेशन, परमाणु प्रतिद्वंद्वी, India, China, Rand Corporation, Nuclear Rivals
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com