बीजिंग:
चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ एवं भूटान के प्रधानमंत्री जिग्मी वाई. थिनले ने दोनों देशों के मध्य औपचारिक राजनयिक सम्बंध स्थापित करने पर सहमति जताई।
समाचार पत्र 'चाइना डेली' के अनुसार रियो डी जनेरियो में आयोजित पृथ्वी शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं ने मुलाकात की।
वेन ने कहा कि चीन ताइवान एवं तिब्बत के मुद्दे पर भूटान के रुख की अत्यधिक प्रशंसा करता है। उन्होंने 'बेहतर पड़ोसी धर्म' पर आधारित चीन की विदेश नीति का उदाहरण देते हुए कहा कि चीन 'शांतिपूर्ण सह अस्तित्व के पांच सिद्धांतों' के आधार पर भूटान के साथ राजनयिक सम्बंध स्थापित करने के लिए तैयार है।
भूटान के प्रधानमंत्री थिनले ने कहा कि भूटान के लोग अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय मंचों पर विकासशील देशों के समान हितों की रक्षा के लिए चीन के प्रयासों की सराहना करते हैं।
समाचार पत्र 'चाइना डेली' के अनुसार रियो डी जनेरियो में आयोजित पृथ्वी शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं ने मुलाकात की।
वेन ने कहा कि चीन ताइवान एवं तिब्बत के मुद्दे पर भूटान के रुख की अत्यधिक प्रशंसा करता है। उन्होंने 'बेहतर पड़ोसी धर्म' पर आधारित चीन की विदेश नीति का उदाहरण देते हुए कहा कि चीन 'शांतिपूर्ण सह अस्तित्व के पांच सिद्धांतों' के आधार पर भूटान के साथ राजनयिक सम्बंध स्थापित करने के लिए तैयार है।
भूटान के प्रधानमंत्री थिनले ने कहा कि भूटान के लोग अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय मंचों पर विकासशील देशों के समान हितों की रक्षा के लिए चीन के प्रयासों की सराहना करते हैं।