ये बात तो सच है कि एग्ज़ाम के दिनों में नींद बहुत शानदार आती है. ऐसी नींद कि पलक झपके तो फिर अगले दिन ही आंख खुले और यही बात घरवालों को गुस्सा दिलाती है. मानो एग्ज़ाम के दौरान सोने की हिम्मत कैसे की! इस वजह से कई माता-पिता या घर में मौजूद बड़े लोग बच्चों को जगाए रखने की नई-नई तरकीबें अपनाते रहते हैं. लेकिन क्या हो जब बच्चों को जगाने के लिए पुलिस का सहारा लेना पड़े.
जी हां, थाईलैंड के घर में दादी-पोता रहते थे. इस लड़के को एग्ज़ाम के दिन दादी ने कई बार उठाने की कोशिश की. लेकिन ये लड़का बड़े ही आराम से खर्राटे मारकर सोता रहा. परेशान दादी अपने पोते को जगाने में नाकाम रहीं.
पीएम मोदी ने जिस 'सोलो' जड़ी-बूटी का किया जिक्र, जानिए क्या है उसमें खास
फिर क्या था, दादी को आया गुस्सा और उन्होंने पुलिस को फोन घुमा दिया. पुलिस ऑफिसर घर में आया और देखा तो ये लड़का घोड़े बेचकर सो रहा है.
पुलिस ने लड़के को उठाया. उससे बात कि और बताया कि इस उम्र में पढ़ाई कितनी जरूरी है.
बता दें, सोशल मीडिया पर दादी-पोते की ये फोटोज़ वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को 9 हज़ार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं