नाइजीरिया : बोको हराम के उग्रवादियों का हमला, पांच लोगों की मौत (प्रतीकात्मक फोटो)
कानो (नाइजीरिया):
नाइजीरिया के उत्तर पूर्वी राज्य बोर्नो में बोको हराम के उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में एक मिलीशिया बल के चार सदस्य सहित पांच लोगों की मौत हो गई. बता दें कि पिछले सप्ताह इसी क्षेत्र में हुए एक आत्मघाती हमले में 28 लोगों की मौत हो गई थी.
पढ़ें- काम कर रहे निहत्थे मछुआरों पर बोको हराम का हमला, 31 की मौत
कोंदुगा जिले के मेलेरी गांव में गुरुवार को सेना और मिलीशिया के ट्रकों के एक काफिले पर बोको हराम के उग्रवादियों ने घात लगा कर हमला कर दिया. इस स्थान पर बोको हराम लगातार हमले करता रहा है.
पढ़ें- चाड में बोको हराम के हमले में 40 जिहादियों और नौ सैनिकों की मौत
उग्रवादियों से लड़ रहे मिलीशिया बल के एक प्रमुख इब्राहिम लीमन ने कहा, “हमने अपने चार सहयोगी और ट्रक के एक चालक को घात लगाकर किए गए हमले में खो दिया.”
वीडियो- बेंगलुरु में बस नहीं रोकी गई तो ड्राइवर और कंडक्सटर की कर दी पिटाई
लीमन ने बताया कि बोर्नो की राजधानी मैदुगुरी से 27 किलोमीटर दूर हुए हमले में दो सैनिक भी घायल हो गए.
पढ़ें- काम कर रहे निहत्थे मछुआरों पर बोको हराम का हमला, 31 की मौत
कोंदुगा जिले के मेलेरी गांव में गुरुवार को सेना और मिलीशिया के ट्रकों के एक काफिले पर बोको हराम के उग्रवादियों ने घात लगा कर हमला कर दिया. इस स्थान पर बोको हराम लगातार हमले करता रहा है.
पढ़ें- चाड में बोको हराम के हमले में 40 जिहादियों और नौ सैनिकों की मौत
उग्रवादियों से लड़ रहे मिलीशिया बल के एक प्रमुख इब्राहिम लीमन ने कहा, “हमने अपने चार सहयोगी और ट्रक के एक चालक को घात लगाकर किए गए हमले में खो दिया.”
वीडियो- बेंगलुरु में बस नहीं रोकी गई तो ड्राइवर और कंडक्सटर की कर दी पिटाई
लीमन ने बताया कि बोर्नो की राजधानी मैदुगुरी से 27 किलोमीटर दूर हुए हमले में दो सैनिक भी घायल हो गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं