विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2013

रूस में बोइंग विमान दुर्घटनाग्रस्त, 50 लोगों की मौत

रूस में बोइंग विमान दुर्घटनाग्रस्त, 50 लोगों की मौत
मॉस्को:

रूस की एक घरेलू विमानन कंपनी का एक बोइंग-737 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे इसमें सवार सभी 50 लोगों की मौत हो गई।

आपात मामलों के मंत्रालय की एक प्रवक्ता ने कहा, ‘प्रारंभिक सूचना के अनुसार विमान में सवार सभी 44 यात्री और चालक दल के छह सदस्यों की मौत हो गई है।’ उन्होंने कहा, ‘विमान के यात्रियों में कोई भी बच्चा नहीं था।’

मंत्रालय की स्थानीय शाखा ने इससे पहले एक बयान में कहा था कि मॉस्को के दोमोदेदोवो हवाईअड्डे से आ रहा विमान वोल्गा शहर के कजान हवाईअड्डे पर स्थानीय समयानुसार रात सात बजकर 25 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे 44 लोगों की मौत हो गई।

स्थानीय संवाद एजेंसियों ने बताया कि हादसे के पहले विमान ने तीन बार उतरने का प्रयास किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हवाई दुर्घटना, रूस में प्लेन क्रैश, Plane Crash In Russia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com