
इमरान खान ने कहा था- माई नेम इज खान, तो मरियम नवाज बोलीं- तुम एक कठपुतली हो
1. For 3 days I have been wondering have I looted a bank; or money laundered bns in nation's wealth; or ordered a model-town-like killing spree; or revealed state secrets to India? I have done none of these but discovered I have committed a bigger crime: wanting to get married.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) January 9, 2018
इमरान खान ने ट्वीट में कहा है कि तीन दिन से हैरान हो रहा हूं, क्या मैंने कोई बैंक लूटा है. वतन के खज़ाने से अरबों की संपत्ति हड़प ली है या मॉडल-टाउन की तरह नरसंहार करवाया है या मुल्क के राज़ हिन्दुस्तान को बेच दिए हैं...? मैंने इनमें से कुछ भी नहीं किया है, लेकिन मैंने जान लिया है कि मैंने इससे भी बड़ा गुनाह किया है. मैंने चाहा कि मेरी शादी हो.
2. The vicious, gutter media campaign led by NS & MSR mafia does not bother me as respect & humiliation come from Allah Almighty.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) January 9, 2018
उन्होंने कहा कि एनएस (पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ) और एमएसआर (जियो TV के मालिक मीर शकील-उर-रहमान) माफिया द्वारा चलाए गए विद्वेषपूर्ण और वाहियात मीडिया कैम्पेन से मैं प्रभावित नहीं होता, क्योंकि सम्मान और अपमान सिर्फ सर्वशक्तिमान अल्लाह की ओर से आते हैं. बहरहाल, मेरी चिंता मेरे बच्चों और बुशरा बेगम के पुराने खयालात वाले परिवार को लेकर है, जिन्हें एनएस और एमएसआर द्वारा चलाए गए इस दुर्भावनापूर्ण कैम्पेन का निशाना बनाया गया.
3. However, my concern is for my children & the very conservative family of Bushra begum, all of whom have been subjected to this malicious campaign by NS & MSR.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) January 9, 2018
इमरान ने कहा कि एनएस और एमएसआर इस बात को लेकर आश्वस्त रहें कि उनके इस विद्वेषपूर्ण कैम्पेन ने उनके खिलाफ हमेशा लड़ते रहने के मेरे संकल्प को और मजबूती दी है. मैं शरीफ परिवार को 40 साल से जानता हूं, और उनकी घृणित निजी ज़िन्दगियों से भी पूरी तरह वाकिफ हूं, लेकिन मैं कभी इस स्तर तक नहीं गिरूंगा कि उनकी घृणित जानकारियां सबके सामने लाऊं.
मैं अपने शुभचिंतकों और समर्थकों से सिर्फ इतना कहूंगा कि वे दुआ करें कि मुझे निजी खुशियां मिलें, जिनसे मैं कुछ सालों को छोड़कर हमेशा वंचित रहा हूं.4. NS & MSR can rest assured that their vicious campaign has only strengthened my resolve to fight them all the way.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) January 9, 2018
VIDEO: हाफिज सईद से बातचीत पर इमरान की सफाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं