
नई दिल्ली:
पूरी दुनिया में अपनी ख़बरों को लेकर विश्वसनियता स्थापित कर चुका बीबीसी यानी ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन को अपने एक पत्रकार के चलते माफी मांगनी पड़ी। पत्रकार अह्मन ख्व़ाजा ने ग़लती से अपने ट्विटर हैंडल पर ब्रिटेन की महारानी रानी एलिज़ाबेथ की मौत का ग़लत संदेश ट्वीट कर दिया।
फिर क्या था, ख्वाजा को फॉलो करनेवालों ने उस ट्वीट को रीट्वीट करना शुरू कर दिया। हालांकि कि ख्वाजा ने गलती का एहसास होने पर अपने ट्वीट को डिलिट कर दिया लेकिन जब तक जो नुकसान होना था वो हो चुका था। बीबीसी को इसके लिए वक्तव्य जारी कर सफाई तक देनी पड़ी वहीं बकिंघम पैलेस ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए वक्तव्य जारी किया जिसके अनुसार महारानी अपने सालाना हेल्थ चेकअप के लिए लंदन के किंग एडवर्ड-7 अस्पताल में भर्ती हुईं थी।
अह्मन ख़्वाजा ने अपने ट्वीट में लिखा था, “Queen Elizabrth has died” @ BBC World
जब उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने पहले वाले ट्वीट को डिलिट करने के बाद लिखा, “False Alarm to Queen’s death! She is being treated at King Edward 7th Hospital in London. Statement due Shortly”
फिर, बीबीसी ने एक माफ़ी पोस्ट की जिसपर लिखा था, “Affiliates, please disregard our previous tweet about Queen Elizabeth. It was sent in error.”
पैलेस का वक्तव्य
इस बीच बकिंघम पैलेस ने वक्तव्य जारी कर कहा कि 89 साल की महारानी जो आगामी सितंबर महीने में सबसे लंबे समय तक राज करने का कीर्तिमान बनाने वाली हैं, वे अपने सालाना हेल्थ चेकअप के लिए लंदन के किंग एडवर्ड-7 अस्पताल में भर्ती हुईं थी।
बकिंघम पैलेस की प्रवक्ता के अनुसार, ‘ये एक पहले से तय किया गया अपॉइंटमेंट था, जिसे पूरा कर महारानी एलिज़ाबेथ बिल्कुल स्वस्थ हालत में वापस राजमहल लौट चुकी हैं। हालांकि इसके तुरंत बाद इस महिला पत्रकार ने माफ़ी मांगते हुए कहा कि ये चूक एक मामूली मज़ाक का नतीजा थी।
बीबीसी की माफ़ी
बीबीसी ने इस घटना के बाद एक वक्तव्य जारी कर कहा, ‘श्रद्धांजलि देने की टेक्निकल रिहर्सल के दौरान एक ग़लत ट्वीट हमारी एक पत्रकार के ऑफिशियल हैंडल से सार्वजनिक हो गया जिसमें शाही परिवार के एक सदस्य के बीमार होने की बात कही गई थी। हमने इस संदेश को तुरंत डिलीट कर दिया और इस बड़ी भूल के लिए सभी से माफ़ी मांगते हैं।
महारानी एलिज़ाबेथ पिछले कुछ समय से सार्वजनिक जगहों पर कम नज़र आती हैं और उनकी जगह उनके उत्तराधिकारी राजकुमार चार्ल्स ज्य़ादा ज़िम्मेदारियों को निबाहते नज़र आते हैं। हालांकि महारानी एलिज़ाबेथ पिछले हफ्त़े ही संसद की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने के अलावा पिछले बुधवार को बकिंघम पैलेस में भी एक कार्यक्रम में शामिल हुईं थी। महारानी एलिज़ाबेथ को जब साल 2013 में गैसट्रोएंट्राईटिस के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था तब ये 10 साल के लंबे अंतराल के बाद आया था।
फिर क्या था, ख्वाजा को फॉलो करनेवालों ने उस ट्वीट को रीट्वीट करना शुरू कर दिया। हालांकि कि ख्वाजा ने गलती का एहसास होने पर अपने ट्वीट को डिलिट कर दिया लेकिन जब तक जो नुकसान होना था वो हो चुका था। बीबीसी को इसके लिए वक्तव्य जारी कर सफाई तक देनी पड़ी वहीं बकिंघम पैलेस ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए वक्तव्य जारी किया जिसके अनुसार महारानी अपने सालाना हेल्थ चेकअप के लिए लंदन के किंग एडवर्ड-7 अस्पताल में भर्ती हुईं थी।
अह्मन ख़्वाजा ने अपने ट्वीट में लिखा था, “Queen Elizabrth has died” @ BBC World
जब उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने पहले वाले ट्वीट को डिलिट करने के बाद लिखा, “False Alarm to Queen’s death! She is being treated at King Edward 7th Hospital in London. Statement due Shortly”
फिर, बीबीसी ने एक माफ़ी पोस्ट की जिसपर लिखा था, “Affiliates, please disregard our previous tweet about Queen Elizabeth. It was sent in error.”
पैलेस का वक्तव्य
इस बीच बकिंघम पैलेस ने वक्तव्य जारी कर कहा कि 89 साल की महारानी जो आगामी सितंबर महीने में सबसे लंबे समय तक राज करने का कीर्तिमान बनाने वाली हैं, वे अपने सालाना हेल्थ चेकअप के लिए लंदन के किंग एडवर्ड-7 अस्पताल में भर्ती हुईं थी।
बकिंघम पैलेस की प्रवक्ता के अनुसार, ‘ये एक पहले से तय किया गया अपॉइंटमेंट था, जिसे पूरा कर महारानी एलिज़ाबेथ बिल्कुल स्वस्थ हालत में वापस राजमहल लौट चुकी हैं। हालांकि इसके तुरंत बाद इस महिला पत्रकार ने माफ़ी मांगते हुए कहा कि ये चूक एक मामूली मज़ाक का नतीजा थी।
बीबीसी की माफ़ी
बीबीसी ने इस घटना के बाद एक वक्तव्य जारी कर कहा, ‘श्रद्धांजलि देने की टेक्निकल रिहर्सल के दौरान एक ग़लत ट्वीट हमारी एक पत्रकार के ऑफिशियल हैंडल से सार्वजनिक हो गया जिसमें शाही परिवार के एक सदस्य के बीमार होने की बात कही गई थी। हमने इस संदेश को तुरंत डिलीट कर दिया और इस बड़ी भूल के लिए सभी से माफ़ी मांगते हैं।
महारानी एलिज़ाबेथ पिछले कुछ समय से सार्वजनिक जगहों पर कम नज़र आती हैं और उनकी जगह उनके उत्तराधिकारी राजकुमार चार्ल्स ज्य़ादा ज़िम्मेदारियों को निबाहते नज़र आते हैं। हालांकि महारानी एलिज़ाबेथ पिछले हफ्त़े ही संसद की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने के अलावा पिछले बुधवार को बकिंघम पैलेस में भी एक कार्यक्रम में शामिल हुईं थी। महारानी एलिज़ाबेथ को जब साल 2013 में गैसट्रोएंट्राईटिस के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था तब ये 10 साल के लंबे अंतराल के बाद आया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्वीन एलिज़ाबेथ, बीबीसी, मौत का ग़लत संदेश, ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन, बीबीसी की माफी, BBC, Queen Elizabeth, Scare About The Queen's Health, BBC Apologises