विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2014

बराक ओबामा ने बड़े देशों को 'धौंस' जमाने के प्रति आगाह किया

बराक ओबामा ने बड़े देशों को 'धौंस' जमाने के प्रति आगाह किया
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की फाइल फोटो
ब्रिस्बेन:

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने छिपे शब्दों में एक तरह से चीन को संदेश देते हुए बड़े देशों को आगाह किया है कि वे छोटे राष्ट्रों को क्षेत्रीय विवादों में 'डराने-धमकाने' से बाज आएं।

रणनीतिक एशिया प्रशांत क्षेत्र से रिश्तों को गहरा करने की प्रतिबद्धता जताते हुए ओबामा ने कहा कि अपने सहयोगियों की सुरक्षा, स्वतंत्रता और संप्रभुता के प्रति कटिबद्ध है।

उन्होंने इस तथ्य को रेखांकित किया कि एशिया में सुरक्षा आपसी गठजोड़ पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा, 'हम सहयोगियों के साथ सहयोग बढ़ाएंगे, क्योंकि हमारा मानना है कि जब हम साथ खड़े होते हैं, तो अधिक मजबूत होते हैं।'

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि देशों और लोगों को शांति व सुरक्षा से रहने का अधिकार है। उन्होंने चेताया कि क्षेत्रीय विवाद बड़े मतभेदों में बदल सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका अपने सहयोगियों की अखंडता को लेकर प्रतिबद्ध है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com