विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2015

बराक ओबामा ने बेटी मालिया को कॉलेज जाने से पहले दी ये सलाह...

बराक ओबामा ने बेटी मालिया को कॉलेज जाने से पहले दी ये सलाह...
बराक ओबामा का परिवार...
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी बेटी मालिया को कॉलेज जाने पर नए-नए अनुभव प्राप्त करने के लिए तत्पर रहने और पढ़ाई में भी अच्छे ग्रेड हासिल करने की नसीहत दी है।

ओबामा की बेटी को सलाह
ओबामा ने कॉलेज में सस्ती एवं सुलभ शिक्षा के विषय पर आयोवा स्थित डेस मोइनेस में कहा, मेरी सलाह है कि कॉलेज जाने पर आप नई-नई चीजों का अनुभव करने के लिए तत्पर रहें। आपने हाई स्कूल में जो कुछ भी अनुभव प्राप्त किए हैं, सिर्फ उन्हें ही दोहराने के लिए कॉलेज नहीं जाएं।

राष्ट्रपति से जब पूछा गया कि वह कॉलेज जाने पर अपनी बेटी मालिया को क्या सुझाव देंगे, तो उन्होंने कहा, आप अपने फैसले सिर्फ इस आधार पर नहीं करें कि मेरे सारे दोस्त जहां जाएंगे, मैं भी वहीं जाऊंगी, जैसा वे करेंगे मैं भी वैसा ही करूंगी और मैं वही करूंगी, जो मैंने हाई स्कूल के दौरान किया था।

कुछ नया कुछ अलग करें
उन्होंने कहा, यह सब कहने का मतलब यह है कि आप मनोनुकूल परिस्थितियों से स्वयं को बाहर निकालें, कुछ नया और कुछ अलग करें। ऐसे लोगों से मिलिए, जिनसे आप पहले नहीं मिलीं। खुद का विस्तार करें, अपने आपको लचीला बनाएं, क्योंकि जब आप युवा होते हैं तो ऐसा करने का यही सही वक्त होता है।

किसी खास कॉलेज में दाखिले की चिंता न पालें
ओबामा ने कहा, एक और सलाह जो मैंने मालिया को दी है, वह यह है कि किसी खास कॉलेज में जाने को लेकर वह अधिक चिंता नहीं पालें। कई अच्छे कॉलेज और यूनिवर्सिटी हैं। मुझे लगता है कि सभी के लिए यह समझना महत्वपूर्ण है कि आप ऐसे कॉलेज का चुनाव करें जो आपको अच्छी शिक्षा दे। नाम, ब्रांड और लोकप्रियता का मतलब यह नहीं होता कि आपको वहां अच्छी शिक्षा ही मिलेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, मालिया ओबामा, अमेरिका, Barack Obama And Narendra Modi Meet, Malia Obama, US
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com