विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2016

कानून का पालन कर रहे अपराधियों की सज़ा माफ कर रहे हैं ओबामा, 78 को मिलेगी जल्द रिहाई

कानून का पालन कर रहे अपराधियों की सज़ा माफ कर रहे हैं ओबामा, 78 को मिलेगी जल्द रिहाई
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा (फाइल फोटो)
होनोलुलू: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संघीय अपराधों के मामले में 78 दोषियों की सज़ा माफ कर दी है और 153 अन्य दोषियों की सजा कम कर दी है. इससे पहले किसी भी राष्ट्रपति ने एक दिन में इतनी संख्या में अपराधियों की सज़ा माफ नहीं की है. व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी है.

ओबामा अपने कार्यकाल के आखिरी महीनों में तेज गति से सजा कम करने को मंजूरी दे रहे हैं. उन्होंने माफी देने के बजाय नशीले पदार्थों के मामले में दोषियों की सज़ा कम करने पर ध्यान केंद्रित किया है.

व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति के सलाहकार नील एगलस्टोन ने बताया कि ओबामा ने राष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल में अब तक कुल 148 लोगों की सजा माफ की है. उन्होंने आजीवन कारावास की सज़ा भुगत रहे 395 अपराधियों समेत 1,176 लोगों की सज़ा कम भी की है.

एगलस्टोन ने बताया कि जिन अपराधियों की सज़ा माफ की गई है, उन सभी की अनूठी कहानी है. माफी पाने वालों ने दोषी ठहराए जाने के बाद एक अनुकूल जीवन बिताया है और कानून का पालन किया है. उन्होंने एक अर्थपूर्ण तरीके में समुदाय को योगदान दिया है.

उन्होंने कहा कि जिन लोगों की सज़ा कम की गई है, उन्होंने जेल में अधिकतर समय शैक्षणिक पाठ्यक्रमों, व्यावसायिक प्रशिक्षणों एवं नशे के उपचार में बिताया. इन सभी को तत्काल रिहा नहीं किया जाएगा. कुछ को ओबामा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद साल 2017 या साल 2018 के अंत में रिहा किया जाएगा. कुछ मामलों में यह शर्त लगाई गई है कि अपराधी नशे के उपचार संबंधी कार्यक्रमों में भाग लें.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Barack Obama, Federal Prisoners, अमेरिका के राष्ट्रपति, बराक ओबामा, संघीय अपराध, व्हाइट हाउस