विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2014

ओबामा ने गाजा में तुरंत और बिना शर्त युद्धविराम का आह्वान किया

ओबामा ने गाजा में तुरंत और बिना शर्त युद्धविराम का आह्वान किया
वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हमास द्वारा किए गए रॉकेट हमलों की निंदा करने के साथ ही इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फोन कर तत्काल और बिना शर्त युद्धविराम का आह्वान किया है। उन्होंने साथ ही 20 दिन से चले आ रहे गाजा संघर्ष में मारे जाने वाले फिलस्तीनियों की बढ़ती संख्या पर भी चिंता जताई है।

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, राष्ट्रपति ने पुरजोर शब्दों में इस्राइल के खिलाफ हमास के राकेट हमलों एवं सुरंग हमलों की निंदा की और इस्राइल के आत्मरक्षा के अधिकार की पुष्टि की। राष्ट्रपति ने हताहत फिलस्तीनी नागरिकों और इस्राइली नागरिकों की बढ़ती संख्या पर अमेरिका की गंभीर चिंता को दोहराया। साथ ही उन्होंने गाजा में खराब होते मानवीय हालात की भीषणता को भी रेखांकित किया।

इस मुद्दे पर विदेशमंत्री जॉन केरी के प्रयासों के साथ ओबामा ने तत्काल और बिना शर्त मानवीय युद्धविराम के रणनीतिक महत्व को स्पष्ट किया, जो फिलहाल की भयावह स्थिति पर रोक लगाए और नवंबर 2012 के युद्धविराम समझौते के आधार पर स्थायी समाधान का रास्ता दिखाता हो। ओबामा ने मिस्र के शांति प्रयासों तथा क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय समन्वय के प्रति अमेरिका का समर्थन दोहराया।

नेतन्याहू को की गई फोन कॉल के दौरान ओबामा ने अमेरिका के इस विचार पर जोर दिया कि इस्राइल-फिलस्तीन संघर्ष के किसी भी स्थायी समाधान से यह सुनिश्चित होना चाहिए कि आतंकवादी समूहों का निरस्त्रीकरण हो और गाजा में सेना की मौजूदगी को समाप्त किया जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, गाजा, गाजा में हिंसा, इस्राइल, Barack Obama, Gaza, Israel, Violence In Gaza
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com