विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2015

ओबामा ने इजरायली पीएम नेतन्याहू के साथ मतभेद होने की बात मानी

ओबामा ने इजरायली पीएम नेतन्याहू के साथ मतभेद होने की बात मानी
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि इजरायल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू के साथ उनका कामकाजी किस्म का संबंध है, जबकि इस बात को माना कि लंबित फिलस्तीन मुद्दे को सुलझाने के लिए दो राष्ट्र के समाधान पर उनके बीच मतभेद हैं।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा, प्रधानमंत्री के साथ मेरा बिल्कुल कामकाजी किस्म का संबंध है। दुनिया के किसी भी नेता से ज्यादा मैंने उनसे मुलाकात की है। मैं उनसे हमेशा बात करता हूं। वह अपने देश की अगुवाई करते हैं, जैसा कि वे सोचते हैं और मैं भी ऐसा करता हूं।

ओबामा ने उल्लेख किया कि दो राष्ट्र समाधान इजरायल की सुरक्षा के लिए, फिलस्तीनी आकांक्षा और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए सबसे बेहतर मार्ग है।

उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान इजरायल-फिलस्तीन संघर्ष के निदान के लिए दो राष्ट्र के समाधान को खारिज करने के नेतन्याहू के बयान पर जरूरत है कि उनका प्रशासन शांति की पैरवी की दिशा में उनके रुख का फिर से आकलन करे। ओबामा ने कहा कि सुरक्षा, सैन्य और खुफिया मोर्चे पर अमेरिका, इजरायल का सहयोग करता रहेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, बेंजामिन नेतन्याहू, इजरायल, अमेरिका, इस्राइल, Barack Obama, Benjamin Netanyahu, Israel, USA