बांग्लादेश की सांसद तमन्ना नुसरत (Bangladeshi MP Tamanna Nusrat) ने ऐसा काम किया जिसके बारे में पढ़कर हर कोई हैरान है. दरअसल, इस सांसद ने परीक्षा से बचने के लिए अपनी शक्ल से मिलती-जुलती 8 लड़कियों को हायर किया. फिर इन लड़कियों को अपनी जगह परीक्षा में बिठाया. लेकिन एक लोकल न्यूज़ चैनल ने इस सांसद का भंडाफोड़ दिया.
तमन्ना नुसरत बांग्लादेश की रूलिंग पार्टी आवामी लीग पार्टी (Awami League party) से सांसद हैं, जिन्होंने यूनिवर्सिटी एग्ज़ाम में खुद की जगह अपनी 8 मिलती-जुलती शक्ल वाली लड़कियों से परीक्षा दिलवाई. अलजज़ीरा के मुताबिक, 'एक प्राइवेट न्यूज़ चैनल ने सांसद की इस तरकीब की पोल खोल दी. इन्होंने सीधे एग्ज़ाम हॉल में जाकर सांसद की जगह बैठी महिला को दिखाकर खुलासा कर दिया.'
इस खुलासे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा.
Bangladeş'te kendisi yerine sınavlara girmesi için sekiz ayrı dublör tuttuğu öne sürülen iktidardaki Avami (Halk) Birliği partisinin milletvekili Tamanna Nusrat, üniversiteden atıldı. pic.twitter.com/bdE6Ag6F86
— dokuz8HABER (@dokuz8haber) October 22, 2019
बांग्लादेश की सांसद तमन्ना नुसरत ने बीए (बैचलर डिग्री) की 13 परीक्षाओं के लिए 8 मिलती-जुलती शक्ल वाली लड़कियों को हायर किया. नुसरत साल 2018 में बतौर सांसद चुनीं गई थीं. वह बांग्लादेश ओपन यूनिवर्सिटी (BOU) से आर्ट्स में बीए कर रही थीं. इस मामले का खुलासा होने के बाद यूनिवर्सिटी ने सांसद को निष्कासित कर दिया है.
बांग्लादेश ओपन यूनिवर्सिटी के हेड एमए मन्नन का कहना है, 'तमन्ना नुसरत ने अपराध किया है, इसलिए हमने उसे निष्कासित कर दिया है. हमने उसका एनरोलमेंट भी कैंसल कर दिया है. अब उसे इस यूनिवर्सिटी में फिर कभी एडमिशन नहीं दिया जाएगा.'
कॉलेज के अधिकारी ने आगे कहा, 'ये सभी स्टूडेंट बनकर आई लड़कियां परीक्षा के दौरान सांसद के गार्ड्स से घिरी हुई थीं. वहां मौजूद छात्रों को इस हरकत के बारे में मालूम था, लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा.'
दुनिया से खबरें और भी हैं...
ट्रक के अंदर पड़ी मिली 39 लाशें, ब्रिटेन के PM बोले - 'आखिर हुआ क्या...'
ये अरबपति बिजनेसमैन नियमित तौर पर नष्ट कर देता है अपना फोन, बताई यह वजह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं