Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बांग्लादेश के राष्ट्रपति जिलुर रहमान का बुधवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे।
बांग्लादेश के समाचार पत्र 'द डेली स्टार' की वेबसाइट के पर जारी रिपोर्ट के अनुसार रहमान का निधन सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में हुआ, जहां उनका 11 मार्च से सांस की बीमारी तथा कई अन्य समस्याओं का इलाज चल रहा था।
सिगापुर जाने से पहले 10 मार्च को रहमान को सांस की दिक्कतों के चलते ढाका के संयुक्त सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रहमान नौ मार्च से बुखार से पीड़ित थे।
'द डेली स्टार' की रिपोर्ट में 'बंगभबन'(राष्ट्रपति कार्यालय) के अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि सिंगापुर जाते समय रहमान को कृत्रिम श्वसन प्रणाली पर रखा गया था।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, बांग्लादेश की संसद में नेता प्रतिपक्ष खालिदा जिया तथा सभापति अब्दुल हमीद ने रहमान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं