सिडनी:
ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े थीम पार्क में एक राइड के दौरान हुए हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है. यह जानकारी थीम पार्क का संचालन करने वाले संगठन ने मंगलवार को दी. पुलिस ने बताया कि हादसा क्वीन्सलैंड राज्य की गोल्ड कोस्ट टूरिस्ट डिस्ट्रिक्ट स्थित ड्रीमवर्ल्ड में हुआ.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक यह दुर्घटना पानी पर चलने वाली उस राइड पर हुई, जिसे 'थंडर रैपिड्स रिवर राइड' कहा जाता है, और इसमें कनवेयर बेल्ट पर छह-छह लोगों वाली गोल आकार की नौकाओं का इस्तेमाल किया जाता है.
पुलिस ने कहा है कि वे हादसे के बारे में विस्तृत जानकारी मंगलवार को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में देंगे.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक यह दुर्घटना पानी पर चलने वाली उस राइड पर हुई, जिसे 'थंडर रैपिड्स रिवर राइड' कहा जाता है, और इसमें कनवेयर बेल्ट पर छह-छह लोगों वाली गोल आकार की नौकाओं का इस्तेमाल किया जाता है.
पुलिस ने कहा है कि वे हादसे के बारे में विस्तृत जानकारी मंगलवार को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में देंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गोल्ड कोस्ट थीम पार्क, ड्रीमवर्ल्ड ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया थीम पार्क में हादसा, थंडर रैपिड्स रिवर राइड, Gold Coast Theme Park Australia, Thunder Rapids River Ride, Australia Theme Park Accident, Dreamworld Australia