विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2018

काबुल हमले के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा, तालिबानी नेताओं को गिरफ्तार करे या निष्कासित

अमेरिका ने इस्लामाबाद से तत्काल ऐसे तालिबानी नेताओं को गिरफ्तार या निष्कासित करने की मांग की है जो अफगानिस्तान की सीमा पर आतंकवादी गतिविधयां चला रहे हैं, ताकि पाकिस्तानी जमीन का इस्तेमाल ऐसी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए ना हो सके.

काबुल हमले के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा, तालिबानी नेताओं को गिरफ्तार करे या निष्कासित
काबुल हमले के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा, तालिबानी नेताओं को गिरफ्तार करे या निष्कासित (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिका ने इस्लामाबाद से तत्काल ऐसे तालिबानी नेताओं को गिरफ्तार या निष्कासित करने की मांग की है जो अफगानिस्तान की सीमा पर आतंकवादी गतिविधयां चला रहे हैं, ताकि पाकिस्तानी जमीन का इस्तेमाल ऐसी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए ना हो सके.

काबुल हमला: मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हुई, यूएन ने की हमले की निंदा

काबुल स्थित इंटर-कॉन्टिनेंटल होटल पर हुए हमले की जिम्मेदारी तालिबान द्वारा लिये जाने के एक दिन बाद व्हाइट हाउस की ओर से यह बयान जारी किया गया है. इस हमले में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई थी.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने पाकिस्तान से तत्काल तालिबनी नेताओं को गिरफ्तार या निष्कासित करने को कहा है, ताकि यह समूह पाकिस्तानी जमीन का इस्तेमाल आंतकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए न कर पाए.’’ 

काबुल आंतकी हमला: हेलिकॉप्टर से उतरकर इंटरकॉन्टिनेंटल होटल में घुसे थे सुरक्षाबल

सारा ने कहा, ‘‘अफगानिस्तान में जहां काबुल स्थित एक होटल पर आतंकवादी हमला किया गया है, नागरिकों पर ऐसे हमले केवल हमारे सहयोगी अफगान के प्रति हमारे समर्थन के संकल्प को और मजबूत करते हैं.’’ 

VIDEO: अफगानिस्तान में फिर सिर उठाता तालिबान

उन्होंने कहा, ‘‘हम अफगान सुरक्षा बलों की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की सराहना करते हैं. हमारे सहयोग से अफगान बल लगातार अफगानिस्तान के दुश्मनों का खदेड़ता रहेगा, जो दुनिया भर में आतंक फैलाना चाहते हैं. ’’ 
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com