
वॉशिंगटन:
पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र द्वारा सूचीबद्ध आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने का कड़ा संदेश देते हुए व्हाइट हाउस ने आज भारत एवं पाकिस्तान के बीच तनाव कम किए जाने की अपील की है. व्हाहट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा ‘मैं आपको यह बता सकता हूं कि हमने क्षेत्र से मिली कुछ रिपोर्ट देखी हैं. इसमें यह रिपोर्ट भी शामिल है कि भारत और पाकिस्तान की सेनाएं एक दूसरे के संपर्क में हैं और हम तनाव कम करने के लिए भारत- पाकिस्तान के बीच जारी वार्ता को प्रोत्साहित करते हैं.’
बताया गया कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसान राइस ने अपने भारतीय समकक्ष अजित डोभाल से बात की और कहा कि अमेरिका चाहता है कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकी घोषित किए गए लश्कर ए तैयबा एवं जैश ए मोहम्मद समेत आतंकवादी संगठनों से निपटे और उनकी वैधता खत्म करे.
उन्होंने कहा ‘राजदूत सुसान ने यह स्पष्ट किया कि अमेरिका क्षेत्र में सीमा पार से आतंकवाद के खतरे को लेकर चिंतित है. अमेरिका पूरी उम्मीद करता है कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र द्वारा सूचीबद्ध आतंकवादियों और आतंकवादी संगठनों से निपटने और उन्हें अवैध घोषित करने के लिए प्रभावशाली कार्रवाई करेगा.’
जानकारी के मुताबिक अमेरिका भारत के साथ साझेदारी और आतंकवाद से निपटने के उनके साझा प्रयासों को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और संयुक्त राष्ट्र द्वारा सूचीबद्ध आतंकवादी समूहों से निपटने के लिए सहयोग को और गहरा करने के लिए तैयार हैं. इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने तनाव कम करने की अपील की है. अधिकारी ने कहा ‘हम दोनों ओर शांति एवं संयम की अपील करते हैं. हम समझते हैं कि भारत-पाकिस्तान की सेनाएं संपर्क में रहीं हैं और हमारा मानना है कि तनाव कम करने के लिए जारी संवाद आवश्यक है.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बताया गया कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसान राइस ने अपने भारतीय समकक्ष अजित डोभाल से बात की और कहा कि अमेरिका चाहता है कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकी घोषित किए गए लश्कर ए तैयबा एवं जैश ए मोहम्मद समेत आतंकवादी संगठनों से निपटे और उनकी वैधता खत्म करे.
उन्होंने कहा ‘राजदूत सुसान ने यह स्पष्ट किया कि अमेरिका क्षेत्र में सीमा पार से आतंकवाद के खतरे को लेकर चिंतित है. अमेरिका पूरी उम्मीद करता है कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र द्वारा सूचीबद्ध आतंकवादियों और आतंकवादी संगठनों से निपटने और उन्हें अवैध घोषित करने के लिए प्रभावशाली कार्रवाई करेगा.’
जानकारी के मुताबिक अमेरिका भारत के साथ साझेदारी और आतंकवाद से निपटने के उनके साझा प्रयासों को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और संयुक्त राष्ट्र द्वारा सूचीबद्ध आतंकवादी समूहों से निपटने के लिए सहयोग को और गहरा करने के लिए तैयार हैं. इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने तनाव कम करने की अपील की है. अधिकारी ने कहा ‘हम दोनों ओर शांति एवं संयम की अपील करते हैं. हम समझते हैं कि भारत-पाकिस्तान की सेनाएं संपर्क में रहीं हैं और हमारा मानना है कि तनाव कम करने के लिए जारी संवाद आवश्यक है.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सर्जिकल स्ट्राइक, सर्जिकल हमला, भारत-पाकिस्तान, भारत अमेरिका, व्हाइट हाउस, पाकिस्तान न्यूज़, Surgical Strike, India-Pakistan, India-america, USA, White House, Pakistan News