विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2021

तालिबान के ठिकानों पर AAF की फिर एयरस्ट्राइक, 200 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने का दावा

टोलो न्यूज ने शनिवार को बताया कि सरकारी बलों के साथ सप्ताह भर की हिंसक झड़पों के बाद उत्तरी अफगानिस्तान के जावजान प्रांत की राजधानी शेबर्गन तालिबान के कब्जे में आ गई है. अफगान समाचार एजेंसी ने बताया कि रणनीतिक शहर शेबर्गन पिछले दो दिनों में तालिबान के अधीन होने वाली दूसरी प्रांतीय राजधानी है.

तालिबान के ठिकानों पर AAF की फिर एयरस्ट्राइक, 200 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने का दावा
तालिबानी ठिकानों पर अमेरिकी बमवर्षक विमान बी-52 से हमले किए गए हैं.
kabul:

अफगान रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने दावा किया है कि चरमपंथी समूह तालिबान को उस समय भारी नुकसान का सामना करना पड़ा, जब अफगान वायु सेना ने शेबर्गन शहर में उनकी सभाओं और ठिकानों को एयरस्ट्राइक से नस्तनाबूद कर दिया. अधिकारियों का दावा है कि इस स्ट्राइक में  200 से ज्यादा तालिबानी आतंकवादी मारे गए हैं.

अफगान रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी फवाद अमान ने ट्वीट किया, "शनिवार की शाम को वायु सेना द्वारा उनकी सभाओं और ठिकानों को निशाना बनाए जाने के बाद शेबर्गन शहर में 200 से अधिक तालिबान आतंकवादी मारे गए हैं. हवाई हमले के परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में उनके हथियार, गोला-बारूद और उनके 100 से अधिक वाहन नष्ट हो गए हैं." 

जावजान प्रांत के शेबर्गन शहर में शनिवार की शाम साढ़े छह बजे तालिबान के जमावड़े को बी-52 बमवर्षक विमान ने निशाना बनाया. अफगान रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने ट्वीट किया, "तालिबान की सभा को आज शाम 6:30 बजे जावजान प्रांत के शेबर्गन शहर में बी -52 विमान द्वारा निशाना बनाया गया था. अमेरिकी वायु सेना के हवाई हमले के परिणामस्वरूप आतंकवादियों को भारी नुकसान हुआ है."

इससे पहले, एक पाकिस्तानी आतंकवादी को गजनी प्रांतीय केंद्र के बाहरी इलाके में अफगान कमांडो बलों ने गिरफ्तार किया था. वह आतंकवादी गतिविधियों और नागरिकों की हत्या में शामिल था.

टोलो न्यूज ने शनिवार को बताया कि सरकारी बलों के साथ सप्ताह भर की हिंसक झड़पों के बाद उत्तरी अफगानिस्तान के जावजान प्रांत की राजधानी शेबर्गन तालिबान के कब्जे में आ गई है. अफगान समाचार एजेंसी ने बताया कि रणनीतिक शहर शेबर्गन पिछले दो दिनों में तालिबान के अधीन होने वाली दूसरी प्रांतीय राजधानी है.

स्थानीय सांसदों ने जावजान में सुरक्षा स्थिति के लिए अफगान सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि वह इस मामले के प्रति उदासीन रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में शुक्रवार को कहा गया था कि यह तब हुआ है जब सार्वजनिक विद्रोही बलों के 150 सदस्य जमीन पर अन्य बलों की मदद के लिए शेबर्गन पहुंचे थे. इससे पहले तालिबान ने शुक्रवार को दक्षिण-पश्चिमी अफगानिस्तान में निमरोज प्रांत की राजधानी पर भी कब्जा कर लिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com