विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2016

भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक के हत्यारे को 18 साल बाद मिली उम्रकैद की सजा

भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक के हत्यारे को 18 साल बाद मिली उम्रकैद की सजा
सुरजीत सिंह छोकर (फाइल फोटो)
लंदन: 18 साल पहले भारतीय मूल के एक शख्स की हत्या के सिलसिले में सोमवार को एक स्कॉटिश नागरिक को उम्रकैद की सजा सुनाई गई. सुरजीत सिंह छोकर की हत्या के मामले को स्कॉटलैंड के बड़े मामलों में गिना जाता है.

छोकर की हत्या 48 साल के रॉनी कूल्टर ने चार नवंबर, 1998 को नार्थ लानार्कशायर के विशॉ में चाकू मारकर की थी. उस समय छोकर 32 साल का था. इस मामले में दोषी ठहराये गये कूल्टर को उम्रकैद की सजा सुनाई गयी है.

बीबीसी की खबर के अनुसार कूल्टर को बताया गया कि वह कम से कम 19 साल आठ महीने जेल में काटेगा जिसके बाद वह पैरोल की अर्जी के लिए पात्र होगा.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुरजीत सिंह छोकर, रॉनी कूल्टर, Surjit Singh Chhokar, Ronnie Coulter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com