विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2016

अमेरिका ने पाकिस्तान को दी नसीहत, आतंकवादियों के लिए न हो कोई पनाहगाह

अमेरिका ने पाकिस्तान को दी नसीहत, आतंकवादियों के लिए न हो कोई पनाहगाह
प्रतीकात्मक फोटो
वाशिंगटन: अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकवादियों के एजेंडा और उनके संबद्ध समूहों के आधार पर उनके बीच अंतर नहीं करने की नसीहत देने के साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि देश में आतंकवादियों के लिए कोई पनाहगाह नहीं हो.

अमेरिका की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता एलिजाबेथ ट्रूडो ने संवाददाताओं से कहा, हमने चरमपंथियों को पनाह न देने की आवश्यकता के संबंध में पाकिस्तान सरकार के समक्ष सर्वोच्च स्तर पर लगातार अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा, हमने पाकिस्तान सरकार पर उनकी निर्दिष्ट प्रतिबद्धताओं, कही गई वचनबद्धताओं का पालन करने पर जोर दिया है और आतंकवादियों के एजेंडा तथा उनके संबद्ध समूहों के आधार पर उनके बीच अंतर नहीं करने को कहा है.

एलिजाबेथ ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ की उस बात पर ध्यान आकृष्ट किया, जिसमें उन्होंने आतंकवादियों के बीच अंतर नहीं करने की बात कही थी.

उन्होंने कहा कि काबुल में ‘अमेरिकन यूनीवर्सिटी ऑफ अफगानिस्तान’ पर आतंकवादी हमला अफगानिस्तान के सबसे अच्छे और बेहतर विश्वविद्यालय पर हमला है और यह संकेत है कि हम अभी और भी काम कर सकते हैं.

एलिजाबेथ ने कहा, ना केवल इस हमले बल्कि हिंसक चरमपंथ से मुकाबले के मद्देनजर इससे पहले भी हम अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान की सरकारों को एक साथ मिलकर काम करने के लिए प्रोत्साहित करते रहे हैं. बुधवार की शाम को काबुल में ‘अमेरिकन यूनीवर्सिटी ऑफ अफगानिस्तान’ पर आतंकवादी हमले में 16 लोग मारे गए थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, आतंकवादी, पाकिस्तान, US, Terrorist, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com