विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2018

उत्तरी यूरोप  में आए भीषण तूफान, दो दमकलकर्मियों सहित नौ लोगों की मौत

जर्मनी ने लंबी दूरी की सभी रेल सेवाओं को कम से कम एक दिन के लिए रोक दिया है जबकि देश में आये इस तूफान के कारण कई घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.

उत्तरी यूरोप  में आए भीषण तूफान, दो दमकलकर्मियों सहित नौ लोगों की मौत
फाइल फोटो
उत्तरी यूरोप  में आए भीषण तूफान के कारण दो दमकलकर्मियों सहित नौ लोगों की मौत हो गयी. इस आपदा के कारण ट्रेन और हवाई संपर्क ठप हो गया है. जर्मनी ने लंबी दूरी की सभी रेल सेवाओं को कम से कम एक दिन के लिए रोक दिया है जबकि देश में आये इस तूफान के कारण कई घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. तूफान से मरने वालों में आपात स्थिति से निपटने के लिए तैनात किये गए दो दमकलकर्मी भी शामिल हैं. मरने वालों में दो ट्रक चालक भी हैं जिनके वाहन इस तूफान में उड़ गए.

चीन : बर्फीले तूफान से 13 लोगों की मौत, मोसम विभाग ने जारी किया ब्लू अलर्ट

फ्रेडरिक नामक इस तूफान ने एक स्कूल को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान वहां बच्चे भी मौजूद थे लेकिन अधिकारियों का कहना है कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है.

वीडियो : पुलवामा में भी तूफान

जर्मन पुलिस ने बताया कि देश के उत्तरी शहर ब्रोकेन में तूफान की वजह से हवाएं 203 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलीं. जर्मनी के मौसम विभाग के अनुसार, 2007 के बाद यह सबसे बुरा तूफान रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com