
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
अमेरिकी राजनीति में अपना उल्लेखनीय योगदान देने वाले शीर्ष 50 राजनीतिज्ञों की 2017 की सूची में पांच भारतीय-अमेरिकियों का नाम भी शुमार है. संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली के अलावा इस सूची में ट्रंप प्रशासन में शीर्ष स्वास्थ्य सेवा एजेंसी की प्रमुख सीमा वर्मा, वकील नील कत्याल, अर्थशास्त्री अर्पणा माथुर और वकील नियोमी राव का नाम भी शामिल है.
यह भी पढ़ें : वर्ल्ड रैंकिंग 2018 में भारतीय यूनिवर्सिटीज का प्रदर्शन हुआ कमजोर
मैगजीन की एक रिपोर्ट के अनुसार सूची में निक्की हेली को 22वां, सीमा को 26वां , अमेरिकी उद्यम संस्थान में अर्थशास्त्री अर्पणा को 32वां, होगन लोवेल्स में साझेदार नील कत्याल को 40वां और सूचना एवं नियामक मामलों के कार्यालय के निदेशक नियोमी राव को 42वां स्थान प्राप्त है.
VIDEOS : मोदी-ट्रंप मुलाकात : बातचीत में आतंकवाद का मुद्दा छाया रहा
इस सूची में व्हाइट हाउस के पूर्व प्रमुख रणनीतिकार स्टीव बेनन शीर्ष और अमेरिका की प्रतिनिधि सभा के स्पीकर आखिरी स्थान पर काबिज हैं.
इनपुट : भाषा
यह भी पढ़ें : वर्ल्ड रैंकिंग 2018 में भारतीय यूनिवर्सिटीज का प्रदर्शन हुआ कमजोर
मैगजीन की एक रिपोर्ट के अनुसार सूची में निक्की हेली को 22वां, सीमा को 26वां , अमेरिकी उद्यम संस्थान में अर्थशास्त्री अर्पणा को 32वां, होगन लोवेल्स में साझेदार नील कत्याल को 40वां और सूचना एवं नियामक मामलों के कार्यालय के निदेशक नियोमी राव को 42वां स्थान प्राप्त है.
VIDEOS : मोदी-ट्रंप मुलाकात : बातचीत में आतंकवाद का मुद्दा छाया रहा
इस सूची में व्हाइट हाउस के पूर्व प्रमुख रणनीतिकार स्टीव बेनन शीर्ष और अमेरिका की प्रतिनिधि सभा के स्पीकर आखिरी स्थान पर काबिज हैं.
इनपुट : भाषा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं